5 Low Investment Business Ideas | Best in 2026

5 Low Investment Business Ideas कौन से है जी हाँ अगर आप 2026 में कोई छोटा लेकिन Profitable बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। आज के समय में हर कोई नौकरी के साथ-साथ एक Side Income चाहता है या फिर खुद का कोई काम शुरू करना चाहता है। सबसे अच्छी बात ये है कि बहुत सारे ऐसे Business हैं जिन्हें आप कम पैसे लगाकर भी शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे बड़ा बना सकते हैं।

5 Low Investment Business Ideas | Best in 2026

आज इस आर्टिकल में हम 5 Low Investment Business Ideas पर चर्चा करेंगे जिन्हें कम निवेश के साथ भी शुरू किया जा सकता है और जिनकी Demand आने वाले समय में और बढ़ेगी।

Home Made Food Delivery Business

इस business को शुरू करने के लिए आप को शरुआती निवेश 5 हजार से लेकर 10 हजार तक रखना चाहिए और इसको आप चाहें तो किसी दुकान या फिर अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। यह 5 Low Investment Business Ideas में से एक है।

अगर आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं तो घर बैठे यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। बहुत सारे काम करने वाले लोग और छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें समय पर घर का खाना आसानी से नहीं मिल पाता हैं। आप उनके लिए घर का बना हुआ खाना यानि Tiffin Service दे सकते है और इस काम को शुरू कर सकते हैं।

आपको क्या चाहिए:

  • एक किचन सेटअप (अगर घर में है तो अच्छी बात हैं)
  • सोशल मीडिया पर Advertisement
  • शुरुआत में 3 से 5 ग्राहकों के साथ भी शरू किया जा सकता हैं

कमाई की संभावना: इस व्यापार में कमाई की बात करें तो 10,000 से 30,000 प्रति माह तक कमाएं जा सकते है, यदि ग्राहकों की संख्या अच्छी है।

YouTube चैनल

बहुत से लोग होते हैं जिन्हें जानकारी तो बहुत ज्यादा होती है लेकिन वह कैमरे या फिर विडियो में अपना चेहरा दिखाना पसंद नहीं करते हैं। तो ऐसे लोगो के लिए जिन्हें Technology, Finance या Education आदि अन्य किसी भी विषय पर जानकारी है और वो पैसे कमाना चाहते है तो वह बिना चेहरा दिखाए वीडियो बना सकते हैं। यह 5 Low Investment Business Ideas में से एक हैं।

इसके लिए आप 2 हजार से 5 हजार रूपये लगाकर भी तैयार हो सकते है और अगर आपके पास मोबाइल है तो फिर आपको कोई पैसा अभी खर्च नहीं करना हैं। आप चाहें तो इसको घर से कर सकते है या फिर अगर कहीं बाहर रहते है या कोई काम करते है तो भी इसके लिए आपको सिर्फ मोबाइल , लैपटॉप या कंप्यूटर चाहिए और Internet की सुविधा होनी चाहिए।

आपको क्या चाहिए:

  • Script लिखने का तरीका
  • AI tools या Canva से visuals बनाना
  • Voice-over यानि Recording करना

कमाई की संभावना: 5000 से 1 लाख रूपये प्रति माह तक (Adsense + Sponsorships)

Digital Product बेचना

2025 में Digital Products की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है और यह 15-17% की दर से प्रतिवर्ष बढ़ रही हैं और अभी यह बाजार 13.09 अरब डॉलर का हैं। आज के समय में लोग चीजों को ऑनलाइन एक्सेस करना पसंद करते है क्योंकि वह जानते है कि ऑनलाइन प्रोडक्ट को वह चलते , उठते , बैठे और सफ़र करते हुए भी आसानी से पढ़ और सुन सकते है। यह भी 5 Low Investment Business Ideas में से एक हैं

लेकिन किसी फिजिकल प्रोडक्ट को अगर हम घर भूल जाएँ और दूर निकल जाएँ तो उसको एक्सेस करना उतना आसान नहीं होता हैं। ऐसे में इसके अपने अलग महत्व हैं। अगर आपके पास किसी विषय पर गहरी जानकारी है तो आप उस पर ई-बुक या मिनी कोर्स बना सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए शुरू में आपको 3 से लेकर 8 हजार रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन यह भी सच है कि आप 5 Low Investment Business Ideas में से किसी एक को शुरू कर सकते हैं

आपको क्या चाहिए:

  • PDF या Canva जैसी टूल्स से Design कर सकते हैं
  • Gumroad या Instamojo जैसे प्लेटफॉर्म से आप बेचना शुरू कर सकते हैं
  • सोशल मीडिया के जरिये Product की Marketing

कमाई की संभावना: इसमें आप आसानी से महीने के10,000 से 50,000 तक बना सकते हैं।

Freelancing (Writing, Designing, Editing)

अगर आपकी Typing अच्छी है, या आप Designing, Content Writing, Video Editing आदि जो भी जानते हैं, तो फिर आप Fiverr, Upwork या Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म पर काम शुरू कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास स्किल नहीं है तो आप टाइपिंग सीख सकते है।

जिसमे आपको एक हजार रूपये से लेकर 3 हजार तक का निवेश करना पड़ सकता है और बाकी अन्य कोर्स करते है लोकल से या फिर किसी इंस्टिट्यूट से तो उसकी फीस अलग-अलग हो सकती है कोर्स के हिसाब से जिसके बाद आप इन प्लेटफार्म से कमाई शुरू कर सकते हैं। यह 5 Low Investment Business Ideas में सबसे ज्यादा चलता हैं।

Freelancing में आप अपनी मर्जी और लोड के हिसाब से काम कर सकते हैं और काम के मामले में आपको Flexibility भी मिल जाती है। इससे आप के काम की Quality भी अच्छी रहती है और आपको नौकरी वाला stress भी नहीं रहता हैं। यह भी 5 Low Investment Business Ideas में काफी Important बिज़नेस आईडिया है।

आपको क्या चाहिए:

  • एक Professional Profile किसी भी प्लेटफार्म पर बना लीजिए
  • अपने काम या Work के 2-3 Sample अपनी प्रोफाइल पर डालिए जिसको हम पोर्टफोलियो भी कहते है जिसमे आपके सभी कार्य होते है।
  • Client यानि सामने वाली पार्टी जिसके लिए आप काम करने वाले है उनसे बात करने की कला आपके अंदर होनी चाहिए जिससे की आप उनसे काम ले सके और वो आपको काम देने के लिए मजबूर हो सकें ऐसा कुछ आपमें भी होना चाहिए।

कमाई की संभावना: इसमें कमाई की संभावना 5000 से 60,000 प्रति माह तक है जो कि पूरी तरह आपकी Skill और Reviews पर निर्भर करता हैं। इसमें यही अंतिम नहीं है अगर आप कोई हाई लेवल का काम जानते है जैसे की एप्प develop करना , वेब डिजाईन , कोडिंग आदि तो उसमे आप महीने के लाखो या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं।

Local Service Based Business

अपने लोकल एरिया के हिसाब से थोडा सा रिसर्च करके आप वो काम शुरू कर सकते है जो आप के यहाँ चलता है या फिर जिसकी मांग सबसे अधिक है। इसके अलावा आपको अगर पहले से ऐसा कोई काम आता है जैसे की beauty parlour , cosmetic products directs selling , mehandi making , makeup etc और पुरुषों के लिए ac service , tv repair , electronic products repairing etc.

ये सभी काम ऐसे हैं जिन्हें महिला और पुरुष अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं और जरुरी नहीं की जो काम महिला का है वो पुरुष को ना आता हो या जो पुरुष का है वो महिला को ना आता हो। इसलिए इन सभी काम की भी डिमांड रहती हैं और लोकल एरिया में रहने वाले लोगों की जरुरतो की पूर्ति होती रहती हैं।

अगर आपको कोई काम नहीं आता है तो उसको सीखने के लिए शुरुआत में आपको 2 हजार से लेकर 7 हजार रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन 5 Low Investment Business Ideas में यह आईडिया सबसे ज्यादा जल्दी शुरू करने वाले व्यापार में से एक हैं

कुछ काम और भी है जो नीचे दिए गए हैं;

  • Student को ट्यूशन पढ़ाना
  • मोबाइल या कंप्यूटर रिपेयरिंग
  • घर पर ब्यूटी सर्विस देना
  • पालतू जानवरों की देखभाल

कमाई की संभावना: इसमें आपको 8000 से लेकर 40,000 तक की महीने में आराम से Earning हो सकती हैं

Conclusion

ये सभी Business ideas ऐसे है जिनमे आपको कोई बड़ी दुकान किराए पर लेने या फिर उसको खरीदने की जरूरत नहीं है और ना ही उसमे भारी निवेश करने की आवश्यकता होती हैं। आपको सिर्फ अपने अंदर छुपी प्रतिभा यानि अपने talent और कुछ संसाधनों का इस्तेमाल करना हैं। अगर आप कुछ नया शुरू करने का मन बना रहे हैं, तो इनमें से कोई एक आइडिया जरूर आपके काम आ सकता है क्योंकि यह सभी 5 Low Investment Business Ideas हैं।

याद रखें :-

आपकी शुरुआत छोटी हो सकती है, लेकिन सोच बड़ी होनी चाहिए। एक दिन आप सफलता के कदम अवश्य चूमेंगे क्योंकि उन्होंने ही सफलता पाई है जिन लोगो के पास खाने को खाना नहीं था और रहने को घर नहीं था और पहनने को कपडे नहीं थे

Read this article: New Blog Kaise Banaye | Full Guide Hindi

ऐसे लाखो उदाहरण इस दुनिया में भरें पड़े है और आपको कोई भी motivate नहीं कर सकता है अगर कोई कर सकता है तो वो आप खुद है क्योंकि जब तक आप खुद नहीं चाहेंगे तब तक कुछ नहीं होगा तो देर किस बात कि 5 Low Investment Business Ideas में से किसी एक को चुनिए और शुरू करिए

आपको यह लेख “5 Low Investment Business Ideas | Best in 2026” कैसा लगा हैं आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं इसके अलावा आप के पास हमारे लिए कोई सुझाव या प्रश्न है तो हमसे संपर्क कर सकते हैं धन्यवाद

 

Leave a Comment