Google Web Stories Kya Hai ? Blog Par Web Stories Kaise Banaye ? Web Stories Banane ke Fayde aur Nuksan kya hai ?
अगर आप एक blogger है या फिर digital marketing में interested है तो, आपने Google Web Stories के बारे में जरुर सुना होगा. यह एक नया और engaging format है जो google ने यूजर को short, visually appealing content दिखने के लिए introduce किया हैं.

आज इस article में हम बताएंगे कि stories कैसे बनाते है, इन्हें बनाने के फायदे और नुकसान क्या है. आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
Google Web Stories Kya Hai ?
Google Web Stories एक immersive, mobile-friendly content format हैं जो AMP (Accelerated Mobile Pages) technology का इस्तेमाल करता हैं. यह Instagram और Facebook stories की तरह ही होती हैं, लेकिन ये Google Search, Google Discover और Google Images में ही दिखाई देती हैं. इसका सीधा सा मतलब यह है कि आप अपने blog की visibility और reach बढाने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह एक visual storytelling format है जिसमे images, videos, text और animations का इस्तेमाल करके यूजर को short और crisp content दिखाया जाता हैं. यह ख़ास तौर पर mobile users के लिए design किया गया है जिससे कि वह easily और quick information consume कर सके.
आज के समय में mobile users की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं, इसलिए वेब स्टोरीज एक powerful tool बन चुका हैं जो ब्लॉग और वेबसाइट owner के लिए एक बेहतर टूल के रूप में काम करता हैं.
Blog पर Google Web Stories कैसे बनाएं
अगर आप एक WordPress blog चला रहे हैं, तो आप आसानी से Google Web Stories बना सकते हैं. इसके लिए आप को नीचे दिए गए steps को follow करना हैं.
Step 1: Google Web Stories Plugin Install करें
- अपने WordPress Dashboard में login करना हैं.
- “Plugins” section में जाकर “Add New” पर click करें.
- “Web Stories” plugin search करें और “Install Now” पर click करें.
- Plugin install होने के बाद “Activate” पर click करें.
Step 2: Web Story Create करें
- WordPress dashboard में “Web Stories” section में जाना हैं.
- “Create New Story” पर click करें.
- आपको एक drag and drop editor मिलेगा जिसमे आप images, videos, text और animations add कर सकते हैं.
- आप Google Web Stories के लिए ready made templates का भी use कर सकते हैं, जो कि एक professional look देते हैं.
Step 3: Web Story को Customize करें
- Headline और Description लिखें जो SEO-friendly हो.
- High Quality images और engaging videos का use कीजिए.
- CTA (Call to Action) buttons को add करें, जैसे “Swipe Up”, “Learn More” या “Visit Website” आदि.
- Story के pages को अच्छी तरह से format करें ताकि वो visually appealing लगे.
- Keywords और relevant tags का इस्तेमाल करें जो Google में rank करने में आपकी मदद करें.
Step 4: Publish और Promote करें
- Preview देखने के बाद “Publish” button पर click करें.
- अपनी Web Story का URL copy करें और social media platforms पर share करें.
- Google Discover और Search में अपनी Web Story को rank करने के लिए SEO techniques use करें.
- आप अपनी Web Stories को email newsletters और push notifications के जरिए भी promote कर सकते हैं.
Read this article – DMCA क्या है ? Use and it’s Benefits
Google Web स्टोरी बनाने के फायदे
- High Engagement: Web Stories बहुत ज्यादा visually appealing होती हैं और, इसलिए users ज्यादा time spend करते हैं.
- SEO Benefits: Google Web Stories को सबसे ज्यादा Google Search और Discover में rank किया जाता हैं, जिससे organic traffic बढ़ता हैं.
- Monetization: आप Web Stories में ads integrate करके पैसे कमा सकते हैं.
- Better Mobile Experience: ये format specially mobile users के लिए जो optimized किया गया है, इसलिए मोबाइल पर अच्छा experience मिलता हैं..
- Fast Loading: AMP technology होने की वजह से यह बहुत fast loading होती हैं.
- Social Media Friendly: Web Stories को Instagram, Facebook और Twitter जैसे platforms पर easily share किया जाता हैं.
- Brand Awareness: यदि आप एक brand या business promote कर रहे है , तो Web Stories एक effective marketing tool हैं.
Google वेब स्टोरी बनाने के नुकसान
- Limited Customization: यहाँ पर आपको सिर्फ predefined templates और AMP format में काम करना पड़ता हैं.
- Time-Consuming: हर Web Story बनाने में बहुत time लगता है, विशेष रूप से अगर आप high-quality visuals और animations का इस्तेमाल करते हैं.
- SEO Challenges: यदि Web Stories को सही तरीके से optimize नहीं किया जाता है तो वह rank नहीं करेगी.
- Short Lifespan: यह stories users को सिर्फ instantly engage करती हैं, लेकिन इनका lifespan limited होता हैं. क्योंकि यह एक short content format हैं.
- Technical Knowledge: यदि आपको AMP और Google Search Console की knowledge नहीं हैं, तो आपको initial setup में थोड़ी समस्या आ सकती हैं.
Google Web Stories से Earning कैसे करें
आप अगर Web Stories ka सही तरीके से use करें, तो एक अच्छी खासी income generate कर सकते हैं. इसके लिए कुछ तरीके हैं:
- Google AdSense: आप Web Stories में Google AdSense ads को integrate कर सकते है और impressions और clicks के द्वारा Earning कर सकते हैं.
- Affiliate Marketing: अपनी गूगल वेब स्टोरी में आप affiliate links जोड़ सकते हैं और sales होने पर आपको एक निश्चित कमीशन के रूप में कमाई होती हैं.
- Sponsored Content: Brands और companies आपसे Web Stories promote करवाती है जिसके बदले वह आपको पैसे देती हैं. इससे आपको कमाई होती हैं.
- Product Promotion: अगर आप अपने खुद के products या services लोगों को बेचते है, तो आप Web Stories के माध्यम से अपने business को प्रमोट कर सकते हैं.
Conclusion
अपने Blog की visibility और engagement बढ़ाना चाहते है, तो Google Web Stories एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं. यह एक innovative और एक interactive तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने audience से connect कर सकते हैं. ब्लॉग के लिए वेब स्टोरी बनाने में थोडा समय तो लगता है लेकिन अगर आप सही तरीके से इसे करते है तो इसका आपको फायदा भी मिलता हैं.
Read this article – Effective Writing Tips for Blog Website
आप चाहे एक blogger हो या digital marketer या फिर कोई business owner, आपको वेब stories का इस्तेमाल करना चाहिए. यह सिर्फ आपके ब्लॉग पर नया ट्रैफिक ही नहीं लेकर आता है बल्कि यह एक strong monetization tool भी हैं.
यदि आप गूगल वेब स्टोरी का इस्तेमाल कर चुके है तो इसके बारे में अपना अनुभव बताए और कोई समस्या है तो वो बताए. इसके अलावा यदि आपने अभी तक गूगल वेब स्टोरीज का इस्तेमाल नहीं किया है तो आज ही अपने ब्लॉग में इसका इस्तेमाल करें और results देखें और हमें भी बताएं/ धन्यवाद.