SEO Friendly Article लिखने का एक बेहतर तरीका क्या हो सकता है ? जी हाँ, कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपने एक Article लिखा।
एक ऐसा आर्टिकल जिस पर आपने घंटों Research की, अपने दिल की सारी बातें उसमें डाल दीं, और आपको लगा कि बस, अब ये आर्टिकल internet पर छा जाएगा।
आपने उसे publish किया… और फिर ? …कुछ नहीं। न google से कोई पढ़ने आया, न कोई traffic, न कोई comment बचा तो सिर्फ सन्नाटा। यह लगभग हर नए blogger की कहानी है। हम बहुत अच्छा लिखते हैं, लेकिन हम “google के लिए” नहीं लिखते।

हम इंसानों के लिए तो best content बनाते हैं, लेकिन गूगल (जो एक मशीन है) को ये समझा ही नहीं पाते कि हमारा आर्टिकल कितना शानदार है और यह किस बारे में है। बस, यहीं पर SEO का जादू शुरू होता है और असली SEO Friendly Article लिखने की शुरुआत भी यहीं से होती हैं।
SEO यानि “Search Engine Optimization“। यह कोई rocket science नहीं है। यह गूगल को आसान भाषा में यह बताने का तरीका है कि, “google, जब कोई ‘X’ टॉपिक सर्च करे, तो मेरा आर्टिकल दिखाना, क्योंकि मैंने इस पर सबसे अच्छा और कम्प्लीट जवाब लिखा है।”
बहुत से लोग सोचते हैं कि SEO का मतलब है आर्टिकल में बस keywords को ठूंस-ठूंस कर भर देना। यह बात 5 साल पहले सही थी, आज नहीं। आज का SEO पूरी तरह बदल गया है। आज SEO का मतलब है user को सबसे अच्छा experience देना, और यह seo friendly article लिखने से हो सकता हैं।
तो सवाल यह है कि seo friendly article कैसे लिखें जो इंसानों को पढ़ने में भी मजा दे और google की ranking में भी top पर आए ?
आज मैं आपको वो 11 secret tips बताने जा रहा हूँ, जो SEO Friendly Article लिखने में मदद करते है और जिनका इस्तेमाल मैं खुद अपने blog के लिए करता हूँ। ये कोई technical theory नहीं, बल्कि practical तरीका है।
Step 1 – सही ‘Keyword’ चुनें (Keyword Research)
एक अच्छा article लिखने से नहीं, बल्कि अच्छी planning से शुरू होता है। आप 70% समय प्लानिंग में और 30% समय लिखने में लगाएंगे।
Keyword वह शब्द या line है जो लोग google में type करके कुछ search करते हैं। (जैसे आपने अभी खोजा होगा: “SEO friendly article कैसे लिखे”)। आपको ऐसे keywords खोजने हैं जिन्हें लोग सच में search कर रहे हों।
- User Intent समझें: यह सबसे जरूरी है। आपको यह सोचना होगा कि जो इंसान यह कीवर्ड type कर रहा है, वह असल में चाहता क्या है ? क्या वह कुछ सीखना चाहता है, कुछ खरीदना चाहता है, या सिर्फ किसी वेबसाइट पर जाना चाहता है ? आपको हमेशा “सीखने वाले” (Informational) keyword पर focus करना चाहिए।
- Long-Tail Keywords चुनें: “SEO” (Short-tail) पर rank करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि इस पर बड़ी-बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं। लेकिन “ब्लॉग के लिए SEO friendly article कैसे लिखें” (Long-tail) पर रैंक करना आसान है।
- कैसे Search करें ?: शुरू में महंगे tools की जरूरत नहीं है। बस google का इस्तेमाल करें। गूगल search bar में अपना topic टाइप करें, गूगल खुद आपको कई आइडिया (Auto-suggestions) दिखाएगा। वही आपके keywords हैं।
Step 2 – Analyze the SERPs
आपका keyword फाइनल हो गया ? यह बहुत बढ़िया हैं। अब उस कीवर्ड को google में डालें और देखें कि पहले page पर कौन से 10 articles/post आ रहे हैं। उन्हें खोलकर पढ़ें। copy नहीं करना है, सिर्फ analyze करना है।
अब अपने आप से पूछें:
- उन्होंने क्या-क्या topic कवर किए हैं ?
- क्या कोई ऐसा टॉपिक है जो उन्होंने छोड़ दिया और आप उस पर लिख सकते हैं ?
- उन्होंने Post को कैसे सजाया है ? ( कितनी headings, कितनी images ? )
आपका लक्ष्य उनसे 10 गुना better, ज्यादा knowledge देने वाला और ज्यादा simple भाषा में लिखा article तैयार करना है। अब जब आपके पास keyword , topic और पूरा plan तैयार है, तो लिखना शुरू करते हैं।
Step 3: Click करने को मजबूर करने वाला Title लिखें
आपका Title (H1 Tag) आपके article का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यह google में दिखने वाली वह पहली line है, जिसे पढ़कर कोई निर्णय करता है कि आपके article पर click करना है या नहीं।
- Keyword शामिल करें: आपका मुख्य Keyword, title की शुरुआत में हो, तो सबसे अच्छा होगा।
- Curiosity पैदा करें: टाइटल ऐसा हो कि पढ़ने वाले को लगे कि इसका जवाब तो सिर्फ इसी लेख में मिलेगा।
- Numbers का इस्तेमाल करें: “SEO friendly article लिखने के 11 तरीके” या “5 गलतियाँ” , कहने का अर्थ ये है कि Numbers वाले टाइटल ज्यादा क्लिक होते हैं।
- Example: (Bad टाइटल : SEO पर आर्टिकल) (Good टाइटल : SEO Friendly Article कैसे लिखें? (11 आसान स्टेप्स में सीखें))
Step 4: First Paragraph(Intro) – Reader को हुक करें
अगर किसी ने आपके Titile पर Click कर भी दिया, तो आपके पास सिर्फ 10 सेकंड हैं उसे रोकने के लिए। अगर आपका पहला paragraph बोरिंग हुआ, तो वह तुरंत ‘Back’ बटन दबा देगा और google इसे ‘bounce rate’ मानता है, जो आपकी ranking गिरा देता है।
- सबसे पहले Problem) बताएं, जैसा मैंने इस article की शुरुआत में किया।
- फिर उसे ‘समाधान’ (Solution) का वादा करें।
- अपने Main Keyword को पहले 100 Words में एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
Step 5: Headings और Sub-Headings (H2, H3) का सही Use
कोई भी इंसान internet पर पूरा आर्टिकल एक साथ नहीं पढ़ता। वह scan करता है। headings आपके article का “index” होती हैं। ये google और user, दोनों को बताती हैं कि आर्टिकल में किन-किन topics पर बात की गई है।
Read this article: New Blog Kaise Banaye | Full Guide Hindi
- H1 (title): पूरे आर्टिकल में सिर्फ एक बार (यह आपका मुख्य टाइटल है)।
- H2 (headings): ये आपके मुख्य पॉइंट्स हैं। अपने कीवर्ड या उससे मिलते-जुलते कीवर्ड्स (LSI Keywords) का इस्तेमाल इनमें करें।
- H3 to H6 (sub-headings): ये H2 के अंदर के सब points हैं।
- यह सब किसी भी लेख को साफ-सुथरा और पढ़ने में आसान बनाते है।
Step 6: Short Paragraph और आसान भाषा (Readability)
यह SEO का वो secret है जो कोई नहीं बताता। google उन articles को पसंद करता है जिन्हें पढ़ना आसान हो यानि जिनकी Readability simple हो। इसलिए भी गूगल seo friendly article को पसंद करता हैं।
- आसान भाषा: इस तरह से लिखें जैसे आप अपने दोस्त से बात कर रहे हैं। भारी-भरकम hindi या english के शब्दों का इस्तेमाल न करें।
- Short Paragraph: कभी भी 3-4 लाइन से बड़ा paragraph न लिखें। ज्यादातर लोग mobile पर पढ़ते हैं, और बड़े पैराग्राफ देखकर डर जाते हैं।
- Bullet Points: अपनी बातों को Points में समझाएं (जैसे: मैं अभी कर रहा हूँ)। यह पढ़ने में आसान होता है।
Step 7: Keyword Stuffing नहीं Placement करें
पहले लोग हर एक लाइन में Keyword ठूंस देते थे, लेकिन आपको शायद पता हो या नहीं google बहुत ज्यादा स्मार्ट है और वह आपकी इस हरकत को आसानी से पकड़ लेता हैं। अगर आप ऐसा करेंगे, तो गूगल आपको rank करने की बजाय ‘penalty’ देगा।
आपको keyword को naturally इस्तेमाल करना है। keyword placement करते हुए नीचे बताई गई बाते हमेशा ध्यान में रखें:
- Title (H1) में।
- शुरुआत के 100 शब्दों (Intro) में।
- कुछ H2 या H3 headings में।
- Article के बीच में 2-3 बार (जहाँ जरूरत हो)।
- Last पैराग्राफ (Conclusion) में।
Pro Tip: Main Keyword के अलावा, उससे मिलते-जुलते शब्द (LSI Keywords) इस्तेमाल करें। जैसे, अगर कीवर्ड “SEO फ्रेंडली आर्टिकल” है, तो “ब्लॉग रैंकिंग”, “गूगल ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं”, “कंटेंट राइटिंग” जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल करें।
Step 8: Internal और external Links
- Internal Links: अपने article में, अपने ही blog के दूसरे published article का लिंक दें। इससे userआपके blog पर ज्यादा देर तक रुकता है।
- External Links: अपने topic से जुड़ी किसी बड़ी और भरोसेमंद website (जैसे wikipedia, या अन्य कोई बड़ी न्यूज़ साइट) का लिंक दें। इससे google को लगता है कि आपने अच्छी research की है।
Step 9: Images और Alt Text
सिर्फ Written article कोई नहीं पढ़ता। हर 300-400 शब्दों के बाद एक तस्वीर (Image) का इस्तेमाल करें। यह पढ़ने वाले को break देता है।
SEO part: Google तस्वीरों को “देख” नहीं सकता, वह उन्हें “पढ़ता” है। जब आप wordpress या blogger में इमेज upload करते हैं, तो वहां “Alt Text” (Alternative Text) का एक box आता है। उस box में आपको यह लिखना होता है कि image किस बारे में है।
Step 10: Meta Description जरूर लिखें
Article को publish करने से पहले meta description जो कि छोटा सा paragraph(150-160 अक्षर) होता है जो google search में आपके title के नीचे दिखाई देता है। यह आपके article का “विज्ञापन” है।
इसे इतना attractive बनाएं कि user बाकी result को छोड़कर आपके article या post पर क्लिक करे। इसमें अपना main keyword जरूर शामिल करें।
Step 11: Clean URL (Slug) बनाएं
WordPress हो या Blogger वह अपने आप आपके title के आधार पर एक URL slug बना देता है, जो अक्सर बहुत लंबा होता है। ऐसे में आपको seo friendly article लिखते हुए एक clean url slug बनाना चाहिए जो छोटा हो और साथ ही उसमे आपका main keyword भी शामिल हो।
- Bad URL: /blog-ke-liye-seo-friendly-article-kaise-likhe-11-aasan-steps-mein-seekhein-2025-guide
- Good URL: /seo-friendly-article-kaise-likhe
Conclusion
SEO कोई एक दिन का खेल नहीं है। यह एक process है। याद रखें, आपका पहला लक्ष्य google को नहीं, बल्कि उस इंसान को satisfied करना है जो अपना valuable time निकालकर आपका article पढ़ने आया है। अगर आपने reader की problem का solution कर दिया, तो google अपने आप आपको reward देगा और ranking में ऊपर ले आएगा।
Read this article: Blogging क्या है | 2025 में शुरू करें या नहीं ?
ऊपर दिए गए 11 Steps को follow करें, patience रखें और लगातार अच्छा content लिखते रहें। आपको successfull blogger बनने से कोई नहीं रोक सकता। आपको seo friendly article से जुडी यह Guide कैसी लगी ? क्या SEO से जुड़ा आपका कोई और सवाल है ? आप मुझे नीचे कमेंट्स में जरूर बताएं ! धन्यवाद।