हम Edu Yukti ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करते हैं. इस ब्लॉग पर आपको हमारे बारे में अधिक जानकारी मिलेगी.
यह ब्लॉग हमने उन सभी के लिए बनाया है जो लोग हिंदी में अलग-अलग विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकें. आज के समय में किसी भी प्रश्न का उत्तर खोजने के लिए Google पर आते है और ऐसे में एक ब्लॉग के माध्यम से अगर हम आपकी मदद कर सकें तो इसके लिए ब्लॉग से बढ़िया कोई विकल्प नहीं हो सकता हैं.
हमारे बारे में
शिवम गोस्वामी इस ब्लॉग को चलाते हैं. मैंने इस ब्लॉग के Domain को 14 अक्टूबर 2024 को रजिस्टर्ड करवाया था. मैं उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ जनपद का रहने वाला हूँ. मैंने अपनी स्कूली शिक्षा मेरठ से ही की है और मैंने 12th क्लास Commerce विषय के साथ पास की हैं. इसके अलावा मैंने CCS University Meerut से BBA(Bachelor of Business Administration) 2015 में पास की हैं. Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University से B.Lib (Bachelor of Library and Information Science) की परीक्षा मैंने 2019 में पास की हैं.
Edu Yukti ब्लॉग लेखक
शिवम गोस्वामी ही इस ब्लॉग के लेखक भी हैं. इन्होने Finance , Business , Education ,Banking , Technology, Real Estate, Management, Economics आदि काफी विषयों में अपनी पढाई पूरी की है. इस ब्लॉग पर यह Blogging, Business Ideas, Education और Personal Finance पर लोगों को जानकारी देते हैं.
ब्लॉग बनाने का उद्देश्य
मैं आपको बताऊ तो मुझे हमेशा से ही लोगों की मदद करने की आदत है. इसी आदत के चलते मैंने इस ब्लॉग को बनाया है. इसे बनाने के पीछे मेरा लक्ष्य यही हैं कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस विषय पर जानकारी प्रदान करूँ.
Edu Yukti ब्लॉग पर आने वाले सभी लोगों को Quality Content प्रदान करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए मैं अभी भी प्रतिबद्ध हूँ. हमारा एक ही उद्देश्य होता हैं कि आपके लिए नया और High quality कंटेंट आपको दे सकें.
निवेदन
हम आपसे निवेदन करते है और आशा करते हैं कि आप कृपया अपने विचार, सुझाव और प्रतिक्रिया आदि हमारे साथ साझा करें. इसके अलावा आप नीचे दिए गए Contact फॉर्म के जरिये या फिर E-Mail के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं.
हमारा पता हैं :- eduyukti@gmail.com