Blogging तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन आप को यह समझ नहीं आ रहा है कि ब्लॉगिंग क्यों स्टार्ट करें और अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप ब्लॉगिंग क्यों करना चाहते हैं ! यह तो एक छोटा सा सवाल है लेकिन यह फिर भी एक बहुत गंभीर सवाल है कि आपको ब्लॉगिंग में क्यों आना चाहिए.

दरअसल जब तक आप को यह क्लियर नहीं होता है कि आप Blogging से क्या प्राप्त करना चाहते है, तब तक आप इसके प्रति गंभीर नहीं होंगे. व्यक्ति गंभीरता के साथ कार्य तभी करता हैं पहला जब उस पर प्रेशर यानि दबाव हो या फिर उसे कुछ पाना हो या उस चीज़ के प्रति उसमे पैशन हो.
इसलिए Blogging में कभी ना आए
अगर आपको Blogging करना अच्छा तो लगता है लेकिन आप आलस्य के कारण इसको करना नहीं चाहते हैं तो इसमें आप ना आएं. क्योंकि यदि आप का मन ही इसमें नहीं लगेगा तो आप कार्य नहीं कर पाएंगे. ऐसे ही कोई दोस्त आप का Blogging करता हैं और उसने आप को भी यह करने के लिए बोला हैं तो भी आपको इसमें नहीं आना चाहिए.
लेकिन अगर आप इसको सीखकर इसमें आते है या आप का मन है कि मैं इसी में अपना करियर बनाऊंगा तो आप को इसमें अवश्य ही आना चाहिए. क्योंकि यह आप जैसे उन्ही लोगों के लिए हैं जिन्हें जिद्द हैं किसी कार्य को करने की और उसमे मन लगाने की.
अगर आपको Bloggingकरना अच्छा लगता है तभी आपको इसके बारे में कुछ सोचना चाहिए और इसे अपने कैरियर के रूप में भी आप ले सकते हैं आज इस पूरी पोस्ट में मैं आपको विस्तार से इसी बारे में बताऊंगा कि ब्लॉगिंग आप किस प्रकार से शुरू कर सकते हैं तो चलिए बात करते हैं सबसे पहले टॉपिक की.
ब्लॉगिंग प्लेटफार्म
सबसे जरूरी जो प्रश्न यहां पर उठता है वह यह है कि आपको ब्लॉगिंग तो करनी है लेकिन आपको यह नहीं पता है कि आपको ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाना है । ब्लॉगिंग करने के लिए आपको ब्लॉगर , वर्डप्रेस और टंबलर ये तीन प्लेटफार्म हैं जो सबसे ज्यादा उपयोग किए जाते हैं.
यह तीन सबसे बेहतरीन ब्लॉगिंग(Blogging) प्लेटफॉर्म है आप इन तीनों में से कोई भी एक प्लेटफार्म चुन सकते हैं और उस पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं । मैं नीचे आपको एक – एक करके इन तीनों के बारे में थोड़ा बता दूंगा ताकि आपको आसानी से समझ आ सके कि आपको किस प्लेटफार्म पर जाना चाहिए ।
ब्लॉगर (BLOGGER)
आपको यह तो पता ही होगा कि ब्लॉगर कितनी बड़ी चीज है और ब्लॉगर पर अधिकतर लोग जो शुरुआत में Blogging करते हैं यानी ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाते हैं । वह अपना जो स्टार्ट करते हैं ब्लॉगिंग करना , वह सबसे पहले ब्लॉगर से ही शुरुआत करते हैं ।
इसलिए मेरी सलाह आपको यही रहेगी कि अगर आपको ब्लॉगिंग करनी है तो आप सबसे पहले ब्लॉगर से ही स्टार्ट करें क्योंकि ब्लॉगर के बहुत ही सिंपल थीम है और अब तो इनके पास एडवांस थीम भी आ चुके हैं जो कि काफी ज्यादा Attractive हैं और काफी ज्यादा देखने लायक और दिखाने लायक हैं.
जो कि आपके ब्लॉग को बहुत ही सुंदर बना देते हैं जैसा कि मैं पहले से ही ब्लॉगर यूज करता हूं । ब्लॉगर की सुरक्षा और इसकी मजबूती के कारण ही ब्लॉगर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. सबसे बड़ी बात यह भी हैं कि यह पूरी तरह से Free हैं.
क्योंकि आप यह तो जानते ही होंगे कि ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है यानी गूगल की ही एक सर्विस है और गूगल की सिक्योरिटी कितनी मजबूत है यह आप भली-भांति जानते ही होंगे.
क्योंकि गूगल की सुरक्षा और सिक्योरिटी को तोड़ना किसी के भी बस की बात नहीं है । और आपने सुना भी होगा कि कोई भी गूगल की सिक्योरिटी को आसानी से क्रैक नहीं कर सकता है. ऐसे में Blogging के लिए सबकी प्राथमिकता में blogger ही रहता हैं.
वर्डप्रेस (WORDPRESS)
वर्डप्रेस भी गूगल के ब्लॉग की ही तरह एक ब्लॉग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपने ब्लॉग को जारी रख सकते है और आप चाहे तो इसे एक वेबसाइट का रूप भी दे सकते है ! वर्डप्रेस अगर किसी चीज़ के लिए विख्यात है तो वो है इसके बेहतरीन थीम का होना और इसका यूजर फ्रेंडली होना !
यही 2 चीज़े इसे बेहतर बना देती है ! लेकिन गूगल के ब्लॉगर के मामले में हम वर्डप्रेस को देखे तो कहीं न कहीं यूजर की सुरक्षा के लिहाज से वर्डप्रेस को उतना सुरक्षित नहीं मानते जितना की ब्लॉगर को ! यही कारण है की गूगल का ब्लॉग वर्डप्रेस से कही अच्छा है. ऐसे में Ultimately Blogging के लिए गूगल अधिक सुरक्षित दिखाई देता हैं.
लेकिन अगर कहीं स्वतंत्रता की बात आती है तो आप अपनी पसंद के हिसाब से वर्डप्रेस को एडजस्ट कर सकते है लेकिन ब्लॉगर में ये आप नहीं कर सकते है लेकिन जब आप वेबसाइट के लिए जाते है तो यही चीज़ आप को गूगल के ब्लॉगर पर भी उपलब्ध हो जाती है.
टम्बलर (TUMBLER)
टम्बलर में भी आप अपना ब्लॉग बना सकते है और यह भी वर्डप्रेस के जैसा ही एक Blogging प्लेटफार्म है ! इसकी भी थीम बहुत शानदार है लेकिन यह कुछ मामलो में वर्डप्रेस को भी मात देता दिखाई देता है.
क्यूंकि आप जब इस प्लेटफार्म पर विजिट करेंगे तो पाएंगे की किस तरह यह वर्डप्रेस से कहीं अधिक एडवांस्ड है लेकिन आप ने देखा होगा जो लोग ब्लॉग इस्तेमाल करते है वो सिर्फ ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर ही आँख मूँद कर विश्वास करते है , किसी अन्य प्लेटफार्म पर नहीं .
लोगो को इस के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते है या यूँ कहे की इसका इस्तेमाल अमेरिका और पश्चिमी देशो में कहीं अधिक है ! एशिया में अभी इसका इतना प्रभाव नहीं है जितना ब्लॉगर और वर्डप्रेस का है !
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आप को समझ आ गया होगा की आप को किस ब्लॉग प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग को स्टार्ट करने के लिए जाना चाहिए और अगर आप बिना एक भी पैसा लगाये ब्लॉग की शुरुआत करना चाहते है तो आप को ब्लॉगर पर ही इसकी शुरुआत करनी चाहिए, क्यूंकि वहां पर आप को एक भी पैसा नहीं देना होता है.
Read this Article :- Effective Writing Tips for Blog Website
वहां आप को ब्लॉग से जुड़े सब चीज़े और अन्य टूल्स भी फ्री में मिलते है जो की गूगल की ही ब्लॉग सर्विस है ब्लॉगर ! इसी प्रकार वर्डप्रेस है लेकिन वहां आप को 3 जीबी स्टोरेज इस्तेमाल के बाद प्लान लेना होता है जो की पेड प्लान होते है और काफी महंगे भी होते है आप को कम से कम 5 से 7 हजार साल का आप से चार्ज करेंगे.
इसलिए मेरी यही सलाह आप से है की आप को ब्लॉगर का इस्तेमाल करना चाहिए और जब आप ब्लॉगर से पैसा कमाना शुरू कर दे तो आप फिर जहाँ या जिस प्लेटफार्म पर ब्लॉग को ले जाना चाहे ले जा सकते है और अपने Blogging पैशन को जारी रख सकते हैं.
आशा करता हूँ की आप को समझ आ गया होगा की आप किस प्रकार ब्लॉग स्टार्ट करेंगे और कैसे ब्लॉग स्टार्ट करेंगे और किस प्लेटफार्म से इसकी शुरुआत करेंगे ये भी आप को बता दिया है ! धन्यवाद !