Dream का अर्थ | सपने और उनका मतलब ?

यूँ तो Dream यानि सपने सभी को दिखाई देते है लेकिन लोग इनका अर्थ अपने-अपने हिसाब से लगाते हैं. किसी चीज़ का सपने में दिखाई देना चिंता का विषय होता हैं तो किसी चीज़ का दिखना शुभता का प्रतीक भी माना जाता हैं.

सपने (Dream) देखने का अर्थ क्या है ?

ऐसे में आज के लेख के माध्यम से हम आप को बताएँगे की सपने में किसी जानवर के दिखाई देनें का क्या अर्थ होता हैं. किस जानवर का दिखाई देना शुभ माना जाता हैं और किसका दिखाई देना आप के लिए चिंता का विषय हो सकता हैं. तो चलिए शुरुआत करते हैं.

Dream का अर्थ | सपने और उनका मतलब ?

सपने में ऊँट दिखना (A Camel)

यदि आप को अपने सपने में कोई ऊँट दिखाई देता हैं तो यह चिंता का विषय हैं. क्योंकि रात को सोते समय यदि आप को ऊँट दिखता हैं तो यह आप को किसी चोट को लेकर सतर्क कर रहा हैं और ऐसे सपने का अर्थ होता हैं कि आप को किसी प्रकार की कोई चोट लगने की सम्भावना हैं.

कुत्ता देखना (A Dog)

सपने में कुत्ता दिखाई देना बहुत ही शुभता का प्रतीक माना जाता हैं. यदि आप को अपने सपने में कोई कुत्ता दिखाई देता हैं तो यह दर्शाता हैं की जल्द ही आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जो आप के साथ दोस्ती करेगा.

कुत्ता एक वफादार जानवर माना गया हैं. ऐसे में कुत्ता अगर आप को सपने में दिखाई दे तो यह कोई चिंता का विषय नहीं होता हैं.

सांप का दिखाई देना (A Snake)

सपने में यदि आप को कोई नाग यानि सांप दिखाई देता हैं तो इसके दो अर्थ माने जाते हैं. यदि वह सांप आप को डरा रहा हैं तो इसका अर्थ हैं कि आप कोई शिवजी का किसी मंदिर का या गंगा जी का कोई प्रसाद रुका हुआ हैं .

इसके अलावा सपने में यदि सांप आप को कुछ नहीं कह रहा हैं तो इसका दूसरा अर्थ यह हैं कि आप को जल्द ही सुख की प्राप्ति होने वाली हैं.

काला सांप दिखाई देना (Black Snake)

आप को सपने में यदि काला नाग या काल साँप दिखाई देता हैं तो इसका मतलब यह होता हैं कि आप को राज्य की और से किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती हैं. क्योंकि काला नाग शुभता का प्रतीक माना गया हैं.

पशु का दिखना

पशु का सपने में दिखाई देना आप के लिए एक शुभ समाचार ही लेकर आता हैं क्योंकि आप को जानकारी हो अथवा नहीं लेकिन सपने में यदि कोई पशु आप को दिखाई देता हैं तो इसका अर्थ होता हैं कि आप को अपने व्यापार यानि Business में जल्द ही लाभ देखने को मिलेगा.

बकरी दिखाई देना (A Goat)

रात को सोते समय यदि आप को बकरी दिखाई देती हैं तो ऐसे Dream से आप को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि बकरी का सपने में आना यह संकेत देता हैं कि आप जल्द ही किसी यात्रा को करने वाले हैं. बकरी का सपने में आना शुभ माना गया हैं.

बकरी के सपने में आने का संकेत यात्रा का संकेत तो देता ही हैं साथ ही यह भी बताता है कि यह यात्रा ऐसी होगी जिससे आप को आर्थिक रूप से लाभ भी होगा.

बिच्छू का दिखाई देना (Scorpion)

आप के सपने में यदि बिच्छू दिखाई दे तो इसका सन्देश साफ़ हैं कि यह किसी खतरे या किसी चिंता को लेकर आप को आगाह किया जा रहा हैं. क्योंकि बिच्छू का सपने में आना शुभ नहीं माना जाता हैं.

Read this article :- Panchak क्या होता हैं ? पंचक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

इसके पीछे अनेक कारण माने गए है लेकिन बिच्छु को सपने में देखते हैं तो उसका अर्थ किसी चिंता को बताना होता हैं. ऐसे में आप अधिक सतर्क रहना चाहिए.

बिल्ली का सपने में आना (A Cat)

यदि आपको सपने में बिल्ली दिखाई देती है तो बिल्ली के दिखाई देने का अर्थ होता है लड़ाई का संकेत. ऐसे में आपकी किसी के साथ लड़ाई हो सकती है. इसलिए किसी भी व्यक्ति से वाद-विवाद या किसी से भी लड़ाई झगड़ा करने से पहले अवश्य सोचना चाहिए.

मछली का दिखाई देना(A Fish)

यदि आपको Dream में मछली दिखाई देती है तो यह बहुत ही ज्यादा शुभ का प्रतीक माना गया है. जी हां यदि आपको अपने सपने में रात को सोते समय मछली दिखाई देती है तो यह धन व स्त्री की प्राप्ति से जुड़ा हुआ संकेत होता है.

जिन भी लोगों को अपने Dream में मछली दिखाई दे रही है वह समझ ले की आपको जल्द ही किसी धन की प्राप्ति होने वाली है या फिर आपकी शादी होने वाली है या फिर आपको किसी स्त्री की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपके मधुर संबंध बन सकते हैं

भालू का दिखाई देना

यदि रात को सोते समय आपको अपने Dream में रीछ या भालू दिखाई देता है तो यह आपके लिए शुभ समाचार लेकर आता है. सपने में रीछ या भालू देखने का अर्थ होता है कि आपको कहीं से कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.

ऐसे में आपको बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है और इस प्रकार के जितने भी सपने होते हैं वह हमेशा शुभ समाचार या शुभता का ही प्रतीक माने गए हैं

शेर का दिखाई देना

यदि आपको अपने Dream में शेर दिखाई देता है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. कुछ लोग यह मानते हैं कि यदि उन्हें सपने में शेर दिखाई दे रहा है तो यह अशुभ समाचार लेकर आता है , लेकिन ऐसा मानना बिल्कुल भी सही नहीं है.

क्योंकि शेर दिखाई देने का अर्थ सीधा-सीधा होता है कि जो भी आपका शत्रु है या जिससे भी आपकी शत्रुता है उसका जल्द ही नाश होने वाला है. शेर का दिखाई देना अपने शत्रु पर विजय का प्रतीक होता है इसलिए जब भी आपको अपने सपने में शेर दिखाई दे तो आपको यह मानना चाहिए कि जल्द ही आपके शत्रुओं का नाश होने वाला है

सांप पकड़ना

यदि आपको कोई ऐसा Dream दिखाई देता है जिसमें आप सपने में सांप को पकड़ रहे हैं या सांप के पीछे भाग रहे हैं तो आपको यह मानना चाहिए कि जल्द ही आपके जो भी शत्रु हैं उन पर आपको विजय प्राप्त होने वाली है.

सपने में हाथी का दिखाई देना

रात को सोते समय जिन लोगों को Dream में हाथी दिखाई देता है तो उसका क्या अर्थ होता है. यदि आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि यदि आप सपने में सोते समय हाथी देखते हैं तो इसका सीधा सा अर्थ होता है कि जल्द ही आपको अपने व्यवसाय यानी बिजनेस में वृद्धि देखने को मिलेगी और यह एक आर्थिक प्रकार की व्यवसाय वृद्धि का संकेत होता है.

गीदड़ दिखाई देना

यदि आपको अपने सपने में कोई गीदड़ या फिर सियार खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि जातक यानी जिस व्यक्ति को वह सपना दिखाई दे रहा है उसको कोई गंभीर समस्या होने वाली है.

सपने में रोता हुआ सियार दिखाई देना या फिर रोता हुआ गीदड़ दिखाई देना, यह आपके लिए बहुत बड़ा संकट लेकर आ सकता है. Dream में सियार या गीदड़ के दिखाई देने को अशुभता का प्रतीक माना गया है.

Leave a Comment