Propose | लडकी को प्रपोज करने के 14 तरीके

Propose करने के ऐसे 14 Tips आज हम आप को बताने वाले हैं जिस कि वजह से आप को किसी भी Girl या Boy को प्रपोज करना बहुत आसान हो जायेगा.

आप चाहे लड़का हो या लड़की लेकिन अगर आप किसी से प्यार करते हैं और आप को यह नहीं पता कि लड़की को प्रपोज कैसे करें या फिर किसी लड़के को कैसे प्रपोज करें.

Propose | लडकी को प्रपोज करने के 14 तरीके

आप भी अगर अपने प्रेमी से प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं तो इसमें कोई बड़ी समस्या नहीं हैं. इसके पीछे भले ही कोई भी कारण हो जैसे की आप के मन की झिझक और थोडा शर्मीलापन होने के कारण आप उनसे कह नहीं पाते हैं हैं तो आज हम आप को इसके कुछ बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं.

अपनी लाइफ में हर व्यक्ति एक बार प्यार जरुर करता है. ये बात अलग हो सकती हैं की सामने वाला आप के प्यार को लेकर कोई जवाब ना दे और अगर जवाब दे तो वह आप को ना भी कह सकता हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें Propose करने के बाद जवाब में ना मिलता हैं.

Propose किस तरह से करें

अगर आप ने भी किसी को प्रपोज किया हैं और आप को उनकी तरफ से ना में जवाब मिला हैं तो आप को यह पोस्ट पूरी पढनी चाहियें. जब आप अगली बार अपने चाहने वाले को Propose करेंगे तो यकीनन जवाब के रूप में हाँ ही मिलेगा.

अगर आप किसी को प्रपोज करने की तयारी कर रहें हैं तो आप को यह लेख नीचे तक अवश्य पढना चाहियें क्योंकि अगर आप गलती करने जा रहे हैं तो शयद आप अपने प्रपोज करने का तरीका बदल ले. तो चलिए शुरू करते हैं.

कैंडल लाइट डिनर पर Propose

प्रपोज करने के लिए अगर लडकियों को सबसे ज्यादा कोई तरीका पसंद आता हैं तो वो है कैंडल लाइट डिनर. प्रपोज करने के लिए कैंडल लाइट डिनर सबसे बेतर आप्शन हो सकता हैं क्योंकि आप वहां उनके लिए डांस कर सकते हैं या फिर उनके साथ भी डांस कर सकते हैं और अगर बात बनती हैं तो आप उनके साथ डिनर करें और केक मंगाएं और साथ में मिलकर खाएं.

ख़ास जगह पर जाएँ

Propose करने के लिए आप को किसी ऐसी जगह को चुनना चाहियें जो की आप के लिए और आप जिस को प्रपोज करने वाले हैं उन्हें बहुत ज्यादा पसंद हो. इसके बारे में आप चाहें तो थोडा बहुत जानकारी भी जुटा लें की उन्हें कौन सी जगह पसंद हैं. आप चाहें तो उस जगह को भी चुन सकते हैं जहाँ पर आप उनसे पहली बार मिले थें या फिर जहाँ पर उन्होंने आप को पहली बार देखा था.

गिफ्ट जरुर ख़रीदे

आप अपने होने वाले बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने जाने से पहले यह जरुर ध्यान रखें की आप उनके लिए एक गिफ्ट खरीदें. जब आप उनके साथ डिनर करें तो वह गिरफ्त उनके डिनर करने से ठीक पहले उन्हें दें.

आप चाहें तो उनके लिए अंगूठी लेकर जाएँ. लड़का हो या लड़की प्यार की सबसे बढिया निशानी अंगूठी ही होती हैं. अंगूठी सभी को पसंद होती हैं चाहे वो लड़का हो या लड़की हों.

बिलकुल भी नर्वस न हो

प्रपोज करने जाने से पहले आप को थोडा कम्फर्ट फील नहीं होता हैं. जहाँ एक और आप को जाने की और उनसे मिलने की जल्दी होती हैं वहीँ दूसरी और थोडा डर भी पैदा होता हैं. इसे बचने के लिए आप शीशे के सामने खड़े होकर Propose करने की प्रैक्टिस कर सकते हैं.

इससे आप का नर्वस वाला कमजोर पक्ष खत्म होगा और आप के अन्दर कॉन्फिडेंस पैदा होगा. जिसके बाद आप अपने साथी के साथ हर एक पल को बिना किसी नर्वस के एन्जॉय कर सकेंगे.

दिल की बात कहें

जब आप उनसे अपने दिल की बात करें तो नर्वस न हो और अगर आप नर्वस हो भी तो इसे सामने वाले के सामने प्रकट ना करें. सामने वाला भी आप की तरह नर्वस होता हैं. आम तौर पर जब कोई किसी को Propose करता हैं तो कोई भी नर्वस हो सकता हैं.

Read this article :- Dream का अर्थ | सपने और उनका मतलब ?

आप को बस यह ध्यान रखना हैं की आप उनके साथ अधिकतर बातें ऐसी करें जो भावनात्मक हो. जैसे दिल से जुडी कोई बात या फिर कोई फीलिंग्स जो की आप के मन में उनके लिए हो सकती हैं.

रोमांचक जगह

आप चाहें तो अपने दोस्त को उस जगह लेकर जा सकते हैं जहाँ शांति हों. ऐसी कुछ जगहे हैं जैसे की उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश आदि. ये जगह सब हिल स्टेशन में आती हैं और यहाँ सब लोग बहुत घूमना पसंद करते हैं. ऐसी जगह पर भी आप उनसे प्रेम का इजहार कर सकते हैं.

फिल्म देखने जाएँ

आप चाहें तो कोई मूवी भी प्लान कर सकते हैं. इसके लिए पहले उनकी सहमति अवश्य ले. कभी भी अपनी मर्जी से ही आप मूवी बुक ना करें. अगर आप ऐसा करते हैं और आप के साथी को वो मूवी पसंद नहीं आती हैं तो आप का Propose तो दूर आप को उनसे सुनने को भी मिल सकती हैं.

कभी भी मूवी पर जाने से पहले उनसे डिस्कस करें तभी मूवी जाएँ और फिर वहां पर आप उन्हें प्रपोज कर सकते हैं. फिल्म में जब रोमांटिक सीन आएं टैब आप उन्हें प्रपोज करें.

फ्लाईट में Propose करें

आप जब दोनों कहीं साथ हवाई यात्रा कर रहें हो तो भी उन्हें प्रपोज कर सकते हैं. इसके लिए हवाई जहाज सबसे बेस्ट जगह मानी जाती हैं. क्योंकि हवाई यात्रा में सफ़र करते समय यात्री भी उस पल को एन्जॉय करते हैं और आप की साथी भावना में खो सकती हैं और वो आप को हाँ भी बोल सकती हैं.

होर्डिंग से प्यार जताएं

अपने प्रेमी से दिल की बात कहने के लिए आप चाहें तो अपने दिल की बात किसी होर्डिंग पर प्रिंट करवाएं और उसे उस रास्ते पर लगा दे जहाँ से आप का साथी अक्सर गुजरता हो. जब वह आप के दिल की बात होर्डिंग पर देखेगा तो यकीन मनियें वह आप को जरुर हाँ कहेगा.

लॉन्ग ड्राइव पर साथ जाएँ

कभी आप को मौका मिले तो अपने साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान जरूर बनायें. जब आप उनके साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाएँ तो उनसे अपने दिल क बात कहें. प्रपोज करने से पहले आप कोई गाना बजा सकते हैं या फिर देख सकते हैं की अब उनका मूड सही हैं तो उन्हें Propose कर दें.

बारिश के मौसम में निकलें

प्रपोज करने के लिए सबसे बेहतर तरीका बारिश का मौसम भी हो सकता हैं. लडकियों को तो बारिश में नहाना बहुत ही पसंद हैं. आप उनके साथ बारिश में निकल सकते हैं और उन्हें प्रपोज कर सकते हैं.

अपने प्रेमी की पसंद को अपनाएं

अगर आप के प्रेमी को अपने ट्रेडिशन से प्यार हैं तो उन्हें कुछ ख़ास कपड़े या रीति – रिवाजों को निभाना अच्छा लगता हैं तो आप उन्हें जरुर अपनाएं. आप के ऐसा करने से आप की इज्जत उनकी नजरों में दोगुनी हो जाती हैं.

बनावटीपन में ना जीएं

आप जब भी उनसे मिलें तो जरा भी बनावट ना पैदा करें. क्यूंकि आप का ऐसा करना उनका मूड टर्न ऑफ कर सकता हैं और ऐसा भी चांस होता हैं की वो आप को सीधे भी माना कर सकते हैं.

आप जैसे हैं वैसे ही रहें. इससे आप के अपने व्यक्तित्व की झलक सामने वाले को दिखती हैं . लड़कियों को बनावटी लडके जरा भी पसंद नहीं होते हैं.

कम बात करें

आप जब उनसे बात करें तो देखें की वह आप की बातों में रूचि ले रहें हैं या नहीं. अगर वह आप की बातों में रूचि ले तो आप शुरू में उनसे छोटी यानि कम बातें करें. इसके बाद आप धीरे-धीरे लम्बी बाते कर सकते हैं और बात आगे बढ़ा सकते हैं. 

Leave a Comment