ग्रह शांति की जब बात आती हैं तो 9 Grah Shanti के लिए व्यक्ति सब कुछ करने की कोशिश करता है. क्योंकि कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता हैं कि उसके उपर कोई समस्या रहें. ऐसे में व्यक्ति को कुछ चीजें ध्यान रखनी चाहिए. जिनके बारे में आगे बात की गई हैं.
9 ग्रह और Grah Shanti
अगर आप भी ग्रहों का शिकार हैं और चाहते हैं कि इन सब से छुटकारा मिल जाएँ तो आज हम आपके लिए ग्रह शांति(Grah Shanti) से जुड़े कुछ विशेष उपाय बताने जा रहे हैं. जिन्हें करने के बाद आप को अपने घर में एक लड़ाई झगड़ो और सभी प्रकार की अशांति जो आप के घर में फ़ैल गयी हैं उस से जल्दी ही छुटकारा मिल जाएगा.
अगर आप के घर में भी आये दिन लड़ाई और झगडे होते रहते हैं और छोटी – छोटी बातों पर आप के घर में बहस-बाजी शुरू हो जाती हैं. जबकि कुछ बहुत ही छोटी – छोटी बातें होती हैं और हमें लगता भी हैं कि इन बातों की वजह से आप के घर में लड़ाई का कोई मतलब नहीं बैठता हैं और यह लड़ाई आप के घर में नहीं होनी चाहिए तो फिर आपको अवश्य ही इनके बारे में सोचना चाहिए.

दरअसल अगर सब कुछ करने के बाद भी घर के लड़ाई-झगडे खत्म नहीं हो रहे हैं तो आप को समझ जाना चाहियें कि या तो आप के 9 ग्रह ख़राब चल रहे हैं या आप के घर में कोई और सदस्य हैं जो आप के घर में लड़ाई का कारण है और उसकी वजह से ही आपके घर में लड़ाई होती रहती हैं.
सब से पहले आप को इस के बारे में पता लगाना चाहिए और अगर आपके घर में कोई ऐसा सदस्य है जो जान बूझकर लड़ाई करता है तो आपको ऐसे व्यक्ति से ज्यादा बाते नहीं करनी चाहिए और उससे दूरी बनानी चाहिए.
इसके बाद भी जब कार्य नहीं बनता है तो ज्योतिष से अपनी कुंडली के अनुसार दिखवा ले कि आपकी कुंडली में 9 ग्रह में से कौन सा ग्रह ज्यादा अशांत है और फिर उसकी Grah Shanti के लिए निचे दिए गए उपाय करने चाहिए.
आप को जो उपाय हमने बताये हैं उन्हें अमल में लाना चाहिए. अगर आप वास्तव में ग्रह शांति चाहते है तो इन उपायों को करने के बाद आप स्वयं महसूस करने लगेंगे.
सूर्य से जुड़े Grah Shanti उपाय
यदि किसी जातक के लिए सूर्य अशुभ फल दे रहा हैं तो ऐसे व्यक्ति को माणिक्य , तांबा , लाल वाला चन्दन , लाल रंग के कपड़े , गेंहू , गुड , लाल रंग का कमल और गाय का दान देकर सूर्य के मंत्रो का जाप करवाना चाहिए.
चंद्रमा से जुड़े ग्रह शांति उपाय
यदि किसी जातक को चंद्रमा अशुभ फल दे रहा हैं तो ऐसे व्यक्ति को मोती , चांदी , कपूर , सफ़ेद रंग के कपडे , चावलों से भरा एक कटोरा , सफ़ेद गाय और सफ़ेद रंग के शंख का दान देकर चंद्रमा के मंत्रो का जाप करवाना चाहिए.
मंगल ग्रह से जुड़े Grah Shanti के उपाय
यदि किसी जातक को मंगल ग्रह अशुभ फल देता हैं तो ऐसे व्यक्ति को लाल रंग के कपडे , सोना यानि स्वर्ण या सोने से बने आभूषण , लाल रंग का बैल , मसूर की दाल , तांबा और उससे बने पात्र , गेंहू यानि अनाज और कनेर के फूलों का दान देकर मंगल ग्रह के मंत्रो का जाप करवाना चाहिए.
बुध ग्रह के लिए उपाय
यदि किसी जातक को बुध ग्रह अशुभ फल दे रहा हैं तो व्यक्ति को पन्ना रत्न , सोना यानि स्वर्ण , देसी घी , पीले रंग के कपड़े , हल्दी , मक्का का आटा , नमक और घोड़े का दान देकर बुध ग्रह के मंत्रो का जाप करवाना चाहिए.
गुरु ग्रह से जुड़े उपाय
गुरु ग्रह को बृहस्पति ग्रह भी कहा जाता है. यह सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह है और देवताओं के गुरु भी यही हैं. गुरु ग्रह यदि किसी जातक को अशुभ फल दे रहा है तो ऐसे व्यक्ति को पुखराज रत्न , स्वर्ण , पीले कपड़े , मक्का का आटा और घोडा दान करना चाहिए और गुरु ग्रह के मन्त्रों का जाप करवाना चाहिए.
शुक्र ग्रह के लिए उपाय
यदि किसी जातक को शुक्र ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो Grah Shanti के लिए ऐसे व्यक्ति को हीरा , कपड़े , चावल , गाय , देसी घी और सफेद रंग का घोड़ा दान करना चाहिए. इसके अलावा शुक्र ग्रह से संबंधित मंत्रों का आपको जाप करवाना चाहिए.
शनि ग्रह के उपाय
यदि किसी जातक के लिए शनि ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो ऐसे जातक को Grah Shanti के लिए नीलम , लोहा , काले रंग के तिल , बैल , वस्त्र यानि कपड़े , सोना यानि स्वर्ण , नीले रंग का कंबल , काले रंग की गाय , उड़द की दाल और भैंस का दान करना चाहिए और शनि ग्रह से संबंधित मंत्रों का जाप करवाना चाहिए.
शनि ग्रह सौरमंडल में बृहस्पति ग्रह के बाद दूसरा सबसे बड़ा ग्रह हैं. शनि का औसत व्यास पृथ्वी से नौ गुना बड़ा हैं. शनि को विशेष रूप से इसके छल्लों के लिए जाना जाता हैं. शनि के छल्ले युवा ग्रह और उसी के शुरूआती चंद्रमा की भीषण टक्कर के कारण बची हुई सामग्री से बने हैं.
राहु ग्रह से जुड़ें उपाय
राहु एक छाया ग्रह है और इसी कारण से यह आकाशमंडल में दिखाई नहीं देता हैं. यदि किसी राशि जातक को राहु ग्रह अशुभ फल देता है तो ऐसे जातक को गोमेद रत्न , सोना , काले रंग के कपडे , कंबल , तलवार , तिल का तेल तथा घोड़े का दान करना चाहिए और राहु ग्रह से संबंधित मंत्रों का जाप करवाना चाहिए.
केतु ग्रह से जुड़े ग्रह शांति उपाय
केतु ग्रह भी राहु ग्रह की तरह ही एक छाया ग्रह हैं. इसे क्रूर ग्रह कहा गया हैं. मंगल ग्रह के प्रतिनिधित्व में आने वाले काफी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व केतु भी करता हैं. अश्विनी . मघा और मूल नक्षत्र का यह स्वामी है और राहु के साथ मिलकर केतु ही व्यक्ति की जन्म कुंडली में कालसर्प दोष योग की स्थिति को बनाता हैं.
Read this article :- Panchak क्या होता हैं ? पंचक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी
यदि किसी जातक को केतु ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो ऐसे जातक को Grah Shanti के लिए कस्तूरी , स्वर्ण यानि सोना(Gold) , कंबल , तिल का तेल , शस्त्र(हथियार) तथा बकरे का दान करना चाहिए और केतु ग्रह से संबंधित मंत्रों का जाप करवाना चाहिए
आप को यह लेख “Grah Shanti | 9 ग्रह की शांति से जुड़ें विशेष उपाय” कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं. आप का कोई सुझाव या प्रश्न हो तो आप हमे ईमेल भी कर सकते हैं. धन्यवाद.