वेबसाइट के लिए Domain Name कैसे चुने ? जी हाँ किसी भी नयी वेबसाइट को शुरू करने से पहले यह जरूरी होता हैं कि website का नाम सही है या नहीं हैं.
Domain Name ही ऑनलाइन क्षेत्र में आप का ब्रांड होता हैं वही आपकी पहचान होता हैं और उससे ही आप जाने जाते हैं. जिस तरह से आज अगर आप Apple या Blackberry का नाम लोगे तो सामने वाला व्यक्ति तुरंत समझ जाता हैं. इस तरह से इन दोनों ब्रांड ने खुद को स्थापित किया हैं.
आज का समय यह हैं की इन दोनों कंपनियों और इन जैसी अनेकों कंपनियों को लोग बहुत अच्छे से जानते हैं. ठीक इसी तरह से Blogging भी एक तरह का business ही हैं जिसे ब्रांडिंग की आवश्यकता होती हैं.

अगर आप भी blogging को लेकर एकदम सीरियस हैं और आप चाहते हैं की इसी में आप का करियर स्थापित हो तो आप को एक अच्छा सा domain name select करना होगा. लेकिन आप यह भी अवश्य ध्यान रखें की वह पढने और बोलने में भी आसान हो जिसे लोग याद रख सकें.
इसी तरह से जब आप domain name selection कर लेते हैं लेकिन आगे चलकर आप को वह पसंद नहीं आता हैं तो आप को उसे बदलना पड़ सकता हैं. यहाँ आप को Domain Authority और Page Authority दोनों ही तरह से नुक्सान होता हैं और अगर आप दूसरा Domain Name चुनते हैं तो आप यह मानिये की आप ने फिर से एक नयी शुरुआत की हैं.
आप का पुराना ब्लॉग Google में index हो चुका होता हैं. लेकिन नए blog को आप को फिर से index करवाना पड़ता हैं. इसमें आप को फिर से नयी शुरुआत करनी पडती हैं. आगे चलकर आप का पुराना ब्लॉग rank हो जाता हैं लेकिन नए ब्लॉग पर आप को मेहनत करनी होती हैं.
जब आप Blogging की शुरुआत करेंगे तो यह आप के लिए शुरुआत से ही काफी ज्यादा रोमांच भरा होता हैं. इसमें आप को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा. लेकिन आप को ज्यादा गलतियाँ नहीं करनी हैं. ऐसा कोई काम नहीं होता हैं जिसमे हम गलतियाँ ना करें.
लेकिन अगर हमे पहले से ही पता हो की हम कौन सी गलतियाँ कर सकते हैं या blogging में कौन सी गलतियाँ लोग अक्सर करते हैं उनसे आप को खुद को और अपने ब्लॉग को बचाना हैं.
Read this article :- Blog कैसे शुरू करे और पैसे कैसे कमाए
आज के इस लेख में मैं आप को यही बताऊंगा की एक अच्छे blog के लिए domain name का चुनाव या selection आप को किस तरह से करना हैं. जिससे की आप को अपने blog को एक brand में परिवर्तित करने का मौका मिलें और आप उसको स्थापित कर सकें.
डोमेन नाम क्या होता हैं ?
इंटरनेट पर मौजूद किसी भी वेबसाइट को जब हम खोलते हैं या उस पर जाते हैं तो उसका एक पता यानि एक Address होता हैं उसको ही domain name कहा जाता हैं. WWW यानि World Wide Web(वर्ल्ड वाइड वेब) में हर दिन लाखो domain name अलग-अलग लोगों के द्वारा ख़रीदा जाता हैं.
प्रत्येक domain name एक IPv4(Internet Protocol) के तहत आता हैं. जिस तरह से Google का I.P. Address हैं. उसी तरह से अन्य वेबसाइटस का एक अलग IP Address होता हैं. जिससे इनकी पहचान होती हैं.
लेकिन हर एक IP Address को याद रखना मुमकिन नहीं हैं. ऐसे में इन्हें एक नाम दिया जाता हैं जो आसानी से याद हो जाता हैं या फिर गूगल पर सर्च करके भी ढूंढा जा सकता हैं. यह गूगल domain name हैं.
यहाँ ये बताना आवश्यक हैं की एक domain name में कुछ चीज़े होती हैं जैसे :-
HTTP :- Hypertext Transfer Protocol
WWW:- World Wide Web
Domain Name :- Google , Facebook , YouTube आदि
Domain Extension :- .Com , .Org , .In , .Net आदि
किसी भी वेबसाइट तक पहुचने के लिए HTTP के नियम को Follow किया जाता हैं. एक domain name किसी भी तरह का एक्सटेंशन इस्तेमाल कर सकता हैं. जैसे .Com , .Org , .In , .Net आदि. domain name देश के अनुसार भी होता हैं. जैसे India के लिए .in , अमेरिका के लिए .us यूनाइटेड किंगडम के लिए .uk आदि इस्तेमाल होता हैं.
Domain Name चुनते समय यह ध्यान रखें
आप के Business की सफलता के लिए यानि Blogging में सफल होने के लिए आप का Domain Name बहुत महत्वपूर्ण हो जाता हैं. आप को Blogging में Success होने के लिए निचे कुछ Tips दिए गए हैं. जो आप के बहुत काम के हैं. यह आप के domain name selection में काम आयेंगे.
Blog का Topic क्या होगा ?
सबसे पहले आप को यह सोचना होगा की आप के blog ka main topic क्या रहेगा. जिसके बारे में आप लोगों को अपने ब्लॉग के जरिये जानकारी देंगे. जैसे की fashion , travel , technology , health , food , cooking and gk हो सकता हैं. इसके अलावा अन्य कोई टॉपिक भी इसमें हो सकता हैं जिस पर आप लिखना पसंद करेंगे.
कहने का मतलब सिर्फ इतना ही हैं की आप जिस भी विषय पर ब्लॉग लिखें आप के डोमेन में ऐसा कोई वर्ड होना चाहिए जिससे लगें की हाँ यह ब्लॉग उस केटेगरी से सम्बंधित हैं. जैसे अगर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड हैं तो उसमे tech से जुड़ा कोई शब्द हो.
Popular Domain Name की कॉपी ना करें
आप को किसी भी Popular Domain Name की कॉपी नहीं करनी चाहिए. जो लोग blogging में नए होते हैं वह अक्सर यही गलती करते हैं की जैसे पोपुलर ब्लॉग प्रसिद्ध हैं वैसे ही मेरा नया ब्लॉग भी जल्दी ही प्रसिद्ध हो जायेगा. लेकिन सच्चाई यह हैं की ऐसा बिलकुल नहीं होता हैं.
क्योंकि पुराने ब्लॉग की एक अथॉरिटी होती हैं जो गूगल नए ब्लॉग को नहीं देता हैं. यह आप के ब्लॉग पर आने वाले लोगों और आप की साईट पर उनके समय बिताने के आधार और आप के कंटेंट के आधार पर गूगल ब्लॉग को रैंक देता हैं. ऐसे में डोमेन name की नक़ल करके ब्लॉग बनाना बेवकूफी होती हैं.
Top Level Domain (TLD) ही खरीदें
जब भी आप Domain Name खरीदें तो यह ध्यान रखें की Top Level Domain ही खरीदें. यह 500 से 1000 रूपये के बीच में आप को मिल जाता हैं. लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा होता हैं की यह TLD यानि Top Level Domain होता हैं. यह गूगल में searching में पहले स्थान पर आते हैं.
Top Level Domain में .com , .net , .org आदि आते हैं. कोई भी व्यक्ति सबसे पहले .com को ही याद करता हैं क्योंकि यह विश्व के सभी देशो के लिए एक ही होता हैं लेकिन देश के लिए भी डोमेन name होते हैं. लेकिन यह .in, .uk, .us, .co.in, .co.us आदि होता हैं. क्योंकि यह Countrywise Domain Name होते हैं. लेकिन यह .com के जितना प्रसिद्ध नहीं हैं.
Domain Name की लम्बाई और शब्द
वेबसाइट या ब्लॉग के domain name की लम्बाई कितनी होनी चाहिए ? हमारा ब्लॉग या वेबसाइट का नाम कितने शब्दों का हो ? यह सब चीजें आप को ध्यान में रखकर ही आगे कोई कदम बढ़ाना चाहिए. जब तक आप के सामने स्थिति साफ़ ना हो तब तक domain name की खरीदारी ना करें अन्यथा आप गलत ही होंगे.
अगर आप इन्टरनेट चलाते हैं तो आप को पता होगा की अधिकतर प्रसिद्ध वेबसाइट का नाम 2 से 3 शब्दों तक ही सीमित रहता हैं या वो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम छोटा ही रखते हैं. दरअसल छोटा नाम याद करने में आसानी होती हैं.
Domain Name चयन में Google की मदद ले
आप का blog या website जिस भी विषय पर हैं आप उसी विषय से सम्बंधित words को गूगल पर सर्च करें. इससे आप को गूगल पर कुछ ब्लॉग के नाम दिखाई देंगे. जो की आप के विषय से जुड़ें ब्लॉग होंगे.
इस तरह से आप को एक idea मिल जायेगा की कैसे आप को अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम चयन करना हैं. ऐसा करके आप अपने ब्लॉग का नाम आसानी से चुन सकते हैं.
ब्लॉग का नाम आसान हो
आप अपने ब्लॉग का नाम जो भी रखें बस आप को ध्यान रखना चाहिए की वह बोलने और पढने में आसान हो. क्योंकि कोई भी व्यक्ति हो अगर वह आप के ब्लॉग या वेबसाइट का नाम आसानी से पढ़ सकेगा तो ही वह आप के ब्लॉग को याद रख पाएगा.
labnol.org भारत का टेक्नोलॉजी से जुड़ा सबसे प्रसिद्ध ब्लॉग हैं और उसके नाम का कोई अर्थ नहीं हैं लेकिन फिर भी वह बहुत प्रसिद्ध हैं और छोटा हैं. इसलिए लोग इस नाम को नहीं भूलते हैं. आप भी कुछ ऐसे ही Unique नाम चुन सकते हैं.
खुद को सोचने का समय दें ?
जब भी आप domain name खरीदने को लेकर असमंजस की स्थिति में हो और आप को समझ नहीं आ रहा हो की आप को क्या नाम रखना चाहिए अपने ब्लॉग का तो आप को शांत रहना हैं और ठंडे दिमाग से सोचना हैं.
Read this article :- Effective Writing Tips for Blog Website
जल्दबाजी में अगर आप डोमेन नेम खरीद लेते हैं और कुछ समय बाद आगे चलकर आप को लगता हैं यह नाम सही नहीं हैं तो आप फिर से कोई नया domain name लेने की सोचते हैं. लेकिन इसमें समय और पैसा दोनों ही ख़राब होते हैं.
ऐसे में आप को सोचना चाहिए. क्योंकि मेरे साथ भी 3 से 4 बार ऐसा हुआ हैं जब मैंने अपना domain बदला था लेकिन फिर बाद में वही कर दिया. क्योंकि इसमें पैसा , समय और हमारी मेहनत सब बेकार होता हैं और फिर से सब कुछ शुरुआत से करना पड़ता हैं.
Conclusion
यह लेख ‘वेबसाइट के लिए Domain Name कैसे चुने ?‘ आप को कैसा लगा. इसके बारे में आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं. इसके अलावा आप के पास कोई सुझाव या सवाल हैं तो आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं. धन्यवाद.