Mobile Speed अगर एकदम से कम हो जाए तो कोई भी परेशान हो सकता है क्योंकि मोबाइल की स्पीड अच्छी रहे यही हर कोई चाहता है क्योंकि मोबाइल अब लगभग सभी की जरूरत हैं. लेकिन ज्यादा डाटा और apps की संख्या बढ़ने से मोबाइल की स्पीड धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.

ऐसे में आज के लेख के माध्यम से हम आपको step by step कुछ उपाय बता रहे है जिनको अपना कर आप mobile speed को निश्चित रूप से तेज़ कर सकते है. तो चलिए शुरू करते हैं.
Uninstall Unnecessary Apps
हमारे फोन में बहुत सारे apps ऐसे होते हैं जिनका हम कभी use ही नहीं करते है. इनमे से कुछ एप्प तो background में भी चलते रहते हैं और मोबाइल के resources का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है. यह मोबाइल की रैम , मेमोरी और इन्टरनेट के साथ-साथ बैटरी पर दबाव डालते हैं. इन कारणों से smartphone धीमा होता हैं.
क्या करें: ऐसे में mobile speed को बढाने के लिए आपको मोबाइल की Settings में जाना है और वहां पर Apps या फिर Apps Management का option दिखाई देगा. उसमे जाकर आपको उस app पर क्लिक करना है जिसको आपको मोबाइल में नहीं रखना है.
Cache Data क्लियर करें
Apps और मोबाइल में browsing करते time मोबाइल में बहुत सारा Cache data इकठ्ठा हो जाता है. यह data वैसे तो temporary होता है लेकिन समय के साथ जब हम इसको क्लियर नहीं करते है तो यह बड़ी मात्रा में ही मोबाइल में इकठ्ठा होता रहता है और हमारे फ़ोन की performance को slow करने लगता हैं.
क्या करें: इस समस्या से बचने के लिए और mobile speed को तेज़ रखने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है. इसके बाद वहां पर Apps पर क्लिक करना है. वहां आपको Recently Used या Recently Open Apps दिखाई देगी.
अब आपको जिस भी app का कैश क्लियर करना है उसके लिए उस पर क्लिक करें और Storage & Cache पर क्लिक करें. इसके बाद Clear Cache पर क्लिक करना है.
Internal Storage खाली करें
हम रोजाना कभी फोटो क्लिक करते है तो कभी विडियो बनाते है. ऐसे ही हमें बहुत सारे लोग प्रतिदिन कुछ न कुछ भेजते ही हैं. इनमे फोटो , विडियो , ऑडियो, फाइल्स आदि कुछ न कुछ होता है. हम इन्हें देखना या सुनकर इनका काम ख़त्म होने पर भी मोबाइल में ही छोड़ देते है लेकिन यह हमारे mobile speed को slow करते है.
काफी मोबाइल में तो लोग कुछ app में auto download विकल्प को भी On करके रखते है. इससे जब भी कोई कुछ भेजता है तो इंटरनेट अगर चलता रहता है तो खुद ही डाउनलोड होकर मोबाइल में वह Save हो जाता हैं.
क्या करें: आप अपने फोन के डाटा को Google Photos, Dropbox या फिर किसी अन्य cloud storage app पर save करके रख सकते है और फिर बाद में मोबाइल से ऐसे डाटा को डिलीट कर दे.
डाउनलोड की हुई बड़ी फाइल या पीडीएफ फाइल्स को मोबाइल से डिलीट कर दे अगर वह अब आपके काम की नहीं रह गई हैं. WhatsApp या Telegram से प्राप्त files को डिलीट कर दे और समय-समय पर इसकी जांच करते रहे और Internal Storage खाली करते रहें जिससे mobile speed हमेशा तेज रहे.
Auto-Sync Setting
कुछ Apps और Services लगातार data Sync करती रहती हैं. जिससे मोबाइल की battery और proccessor दोनों पर बोझ पड़ता है. इसके लिए आपको देखना चाहिए कि आपको किस app में Auto-Sync की जरूरत है और किसमे नहीं है.
क्या करें: आपको अपने Smartphone की सेटिंग में जाना है और वहां पर Users & accounts वाला option देखना है और उस पर क्लीक करना है. यहाँ पर आपको Whatsapp, Truecaller ,Telegram, X(Fromerly Twitter) , Facebook Messanger, Google Meet, Gmail Account, facebook account आदि देखने को मिलते है.
अब आपको देखना है कि इनमे से किसके लिए Auto-Sync ऑन रखना है और किसके लिए बंद रखना है. जिसको बंद करना है उस पर Click करना है और Off कर देना है. Gmail के लिए इसको On रखना चाहिए बाकी के लिए बंद करना देना चाहिए. बाकि अन्य किसी भी App का जब आप use करेंगे तो मैन्युअल सिंक होना शुरू हो जाएगा.
Limit Background Apps
कुछ Apps ऐसी होती है जो background में लगातार चलती रहती है, चाहे आप उनका इस्तेमाल करें या ना करें. यह आपसे इनस्टॉल करने के पहली बार open करते समय ही ये सब permissions ले लेती है और आप फिर बाद में इनके बारे में भूल जाते है.
क्या करें: सेटिंग में जाकर app में जाना है और फिर किसी भी app पर tap करना है और फिर battery या फिर background restrictions का विकल्प देखना है. यहाँ पर आप किसी भी एप्प को control कर सकते हैं. यह mobile speed बढाने की technique हैं.
Read this article: Students Top 5 Skills | जो हर छात्र को सीखनी चाहिए
इसके अलावा आप यदि और अधिक Control चाहते है तो Developer Option में जाकर background process limit कर सकते है या फिर No background process कर सकते है. developer option को enable करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर About phone में जाना होगा और build number पर 7 बार क्लिक करना होगा.
Software Update
सभी फोन बनाने वाली कंपनियां समय-समय पर mobile speed को बनाये रखने और सुरक्षित रखने के लिए Operating System Update और Security Patch Update जारी करती हैं. जिनको हमें समय पर Download करके Install कर लेना चाहिए.
क्या करें: Setting में जाकर आपको System या फिर About Phone में जाना है. इसके बाद Software Update में जाकर देखें कि कोई नई Update उपलब्ध है या नहीं, अगर है तो उसको Download करके Install कर ले. इससे आपकी mobile speed बढ़ जाती है क्योंकि आपके मोबाइल में latest software है.
Live Wallpaper & Widgets Settings
Live wallpaper और बहुत सारे widgets का इस्तेमाल करना mobile speed और बैटरी पर दबाव बढाता हैं. यह सभी लाइव वॉलपेपर और विजेट चलते रहते है और Resources का इस्तेमाल करते रहते है. ऐसा होता है तो फ़ोन धीमा होने लगता हैं.
क्या करें: ऐसे वालपेपर का इस्तेमाल करें जो स्थिर रहते हो और लगातार चलते ना हो क्योंकि यह भारी मात्र में बैटरी इस्तेमाल करते है और प्रोसेसर भी भी लोड डालते हैं. इसके अलावा उन्ही widgets का इस्तेमाल करें जो आवश्यक हो बाकी सभी अनावश्यक widgets को Screen से remove कर दे.
Animation Speed
यदि आपको लगता है कि वास्तव में आपका फोन बहुत धीमा है तो आप developer options में जाकर animation speed को बढ़ा सकते है. इससे आपका मोबाइल थोडा तेज होगा और mobile speed आको तेज महसूस होगी.
क्या करें: Developer option में जाकर Window animation scale , transition animation scale और animator duration scale को .5x पर set कर दे या फिर बंद कर दे.
Factory Reset(Last option)
यदि उपर बताए गए 8 विकल्प का इस्तेमाल करने के बाद भी mobile speed में सुधार नहीं हुआ है तो Factory reset करने से भी आपका मोबाइल तेज हो सकता हैं. यह आपके फोन को उस condition में ला देता है जैसा आपने वो ख़रीदा था.
उस समय उसमे जो डाटा और apps थे वही आपको उसमे देखने को मिलते है और आपका अभी मोबाइल में मौजूद सभी data मिट जाता हैं. इसलिए इस विकल्प को आप सबसे Last option के रूप में इस्तेमाल करने की सोचें. मोबाइल को factory reset करने से पहले data का backup अवश्य ले.
क्या करें: मोबाइल की settings में जाएं इसके बाद System या फिर About Phone के विकल्प को देखे और उस पर tap करें. कुछ Mobiles में System या फिर About Phone की जगह System management का Option होता हैं. इसलिए आपको System management देखना है.
इन तीन विकल्पों में से जो भी मिल जाएं उस पर जाने के बाद आपको factory reset का option दिखाई देगा. वहां आपको अलग-अलग ऑप्शन दिखते है. इनमे से आपको सिर्फ Erase all data(factory reset) को चुनना हैं. इसको पूरा करके mobile speed में जबरदस्त Improvement देखने को मिलती हैं.
Read this article: New Blog Kaise Banaye | Full Guide Hindi
यह लेख “Mobile Speed बढाने के ये है 9 दमदार तरीके” आपको कैसा लगा हैं. आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से अवश्य बताएं. इसके अलावा आप का कोई प्रश्न या सुझाव हमारे लिए है तो आप हमसे Contact us पेज के माध्यम से संपर्क भी कर सकते हैं. धन्यवाद.