New Blog kaise Banaye या फिर नया ब्लॉग कैसे शुरू करें यह सवाल बहुत बार पूछा जाता है. अगर आप भी Blogging शुरू करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहाँ से शुरू करें, तो यह Full Guide जो Hindi में है. इसमें आप जानेंगे कि New Blog Kaise Banaye और कैसे एक सफल ब्लॉग बनाया जा सकता है.
Niche चुनें
किसी भी ब्लॉग को बनाने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि niche क्या होता हैं. यदि आपको यह clear रहेगा तो आपको लिखने में भी कोई समस्या पैदा नहीं होगी. New Blog Kaise Banaye – इसका पहला स्टेप है सही Niche चुनना.

Niche हमारे ब्लॉग का विषय या केटेगरी होती है जिस पर हम कंटेंट लिखेंगे. niche हमारे ब्लॉग का विषय या फिर केटेगरी होती है जिस पर हम अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखेंगे. Niche वह विषय हैं जिस पर हम अपने ब्लॉग पर लिखते हैं.
जैसे कि; Education, Tech, Finance, Health, Motivation, personal finance , home and garden etc. आप चाहें तो जिस भी विषय पर लिख सकते है. ये सिर्फ कुछ उदाहरण के लिए मैंने आपको बताए है. आप जिस भी विषय पर लिखना चाहे लिख सकते है लेकिन आपका कंटेंट google की नीति और नियमों के विरुद्ध नहीं होना चाहिए इसके लिए आप यह पेज देख सकते हैं.
Domain Name खरीदें
जब आप यह तय कर ले कि आपका ब्लॉग किस niche या फिर किस केटेगरी पर रहेगा तो आप डोमेन नाम खरीदने के बारे में सोच सकते है. New Blog Kaise Banaye इस सवाल का दूसरा जवाब यही है कि आपको एक पहचान चाहिए, और वो पहचान आपका डोमेन होता है.
डोमेन को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. जैसे कि – domain name, url , blog url , website address, blog/website link, blog/website address आदि. आपको इन सभी को एक ही समझना है क्योंकि इन सभी का एक ही मतलब है.
जैसे हमारे ब्लॉग का नाम Edu Yukti है और इसका address यानि पता अगर कोई पूछे तो क्या बताएँगे तो https://eduyukti.com यह इस ब्लॉग या वेबसाइट का Domain name हैं. इसमें आपको .com , .in. , .net etc. बहुत सारे एक्सटेंशन मिलते हैं इसमें आपको .com के साथ जाना चाहिए.
इसको आप ठीक वैसे ही समझिए जैसे किसी देश के राज्य में कोई व्यक्ति किस शहर में कहाँ रहता है तो हमें उसके पते की जरूरत होती है. ऐसे ही एक ब्लॉग या वेबसाइट को एक डोमेन नाम की जरुरत होती है और इसी से एक ब्लॉग की पहचान बनती है और यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण चीज़ हैं.
आप hostinger , namecheap , godaddy etc. बहुत सारी कंपनियां है और इनमे से किसी से भी डोमेन खरीद सकते हैं. यह आपको 300 रूपये से लेकर 1500 तक में मिल जाता हैं.
Hosting खरीदें
अब जब आपको डोमेन नाम का चुनाव कर ले तो इसके बाद आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती हैं. New Blog Kaise Banaye इस प्रक्रिया में होस्टिंग का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि आपकी वेबसाइट की Speed, Security और Accessibility इसी पर निर्भर करती है.
आसान शब्दों में कहूँ तो hosting किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की फाइल्स को स्टोर करके सुरक्षित रखता हैं. यह 24 घंटे ऑनलाइन रहने वाला एक ऑनलाइन सर्वर होता है जहाँ कोई भी आपकी वेबसाइट पर आता है तो आपके सर्वर से वो डाटा उसको भेज दिया जाता है.
होस्टिंग और उसके सर्वर पर आपका पूरा कंट्रोल रहता है और यह एक कंप्यूटर की तरह काम करता है जैसा आपका लैपटॉप या कंप्यूटर रहता है लेकिन सिर्फ इतना अंतर है कि यह 24 घंटे ऑनलाइन रहता है वरना आपकी वेबसाइट या ब्लॉग भी ऑफलाइन हो सकती है. ऐसे में जब हम सोचते है कि New Blog Kaise Banaye तो यह आपको पता होना चाहिए.
आप किसी भी ऑनलाइन होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीद सकते है. यह आसानी से आपको 3 से 5 हजार में सालाना मिल जाती है. Hostinger , GoDaddy , Bluerock , namecheap etc बहुत साड़ी कंपनी इसमें है और महंगी होस्टिंग भी हैं, लेकिन आपको सिर्फ अपनी जरूरत के हिसाब से ही सस्ती होस्टिंग खरीदनी चाहिए क्योंकि शुरू में वेबसाइट पर कम ट्रैफिक आता है और मैं आपको Hostinger के साथ जाने की सलाह दूंगा.
WordPress Install करें
Hosting खरीदने के बाद New Blog kaise Banaye यह सबसे महत्पूर्ण है अगर आपने किसी अन्य कंपनी से डोमेन ख़रीदा है और होस्टिंग किसी और से खरीदी है तो आपको अपने hosting nameserver को domain में अपडेट करना पड़ेगा तभी आप उसका इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसे में कोशिश करें की अगर hostinger se hosting ले तो domain भी उसी से खरीदें या फिर किसी अन्य से खरीद रहें है तो दोनों उसी से ले, बाकी समस्या कुछ नही है बस थोडा समय लगता है.
अब जब आप वर्डप्रेस install करेंगे तो इसमें मुश्किल से 2 से 5 मिनट लगते है और फिर आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर आ जाएंगे. जहाँ पर आपके सामने डैशबोर्ड जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है कुछ ऐसा दिखाई देगा. इसके बाद आपको कुछ सामान्य चीजें करनी होगी. इसके बाद फिर आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल पोस्ट कर पाएंगे.

Plugin और Theme Setup करना
New Blog Kaise Banaye गाइड में आपको अपने ब्लॉग के लिए कुछ आवश्यक Theme और Plugin चुनने चाहिए. अगर आप ने वर्डप्रेस install करते समय किसी custom थीम को चुना है और वही रखना चाहते है तो अच्छी बात है और अगर बदलना चाहते है तो आपको WordPress dashboard के Left साइड में Appearance Tab में Themes पर क्लिक करना है और Search करने के बाद कोई एक थीम चुनना हैं.
Read this article – 5 Low Investment Business Ideas | Best in 2026
कुछ सबसे ज्यादा Install किए गए थीम है Astra, GeneratePress, Kadence आदि हजारो की संख्या में है और आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से देख सकते है. इसके बाद Plugins tab में जाकर वहां पर caching plugin जैसे lite speed cache , seo के लिए rank math , forms के लिए wp forms आदि कुछ जरुरी plugin अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं.
Pages बनाना
सब काम करने के बाद आपको सबसे पहले pages section में जाकर कुछ मुख्य पेज बनाने है. जिनमे About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer आदि होते हैं. जब आप New Blog Kaise Banaye इस सवाल का जवाब ढूंढ़ रहे होते हैं, तो यह स्टेप अक्सर लोग Skip कर देते हैं, लेकिन यह बेहद ज़रूरी है.
इनमे आपको अपने बारे में, आपसे सम्पर्क कैसे किया जाएँ और ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पालिसी और डिस्क्लेमर आदि बताना है जिससे आप और अन्य सभी रीडर के बीच एक Transparency बनी रहें.
ये pages blog को professional और legal बनाते हैं. इसके अलावा अगर आप कोई सर्विस आदि भी देते है और पेमेंट भी लेते है तो उसके लिए भी पेज अवश्य बना ले और उनके बारे में विस्तार से जानकारी दे कि इस बारे में आपकी नीति और नियम क्या हैं.
SEO सेटिंग करना
अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग Google पर दिखे तो आपको यह समझना होगा कि New Blog Kaise Banaye और साथ ही Blog का SEO कैसे किया जाता है. इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के meta title और meta description आदि के बारे में लिखना है. इसके लिए आप yoast seo plugin या फिर rank math seo plugin या फिर जो आप करना चाहे वो प्लगइन वाले सेक्शन में जाकर seo लिखकर सर्च कर सकते है.
प्लगइन install करने के बाद activate कर सकते है और सेटिंग कर सकते है. यह सेटिंग करने से गूगल को यह पता चलता है कि आपने जो ब्लॉग बनाया है उस पर किस विषय में जानकारी मिलेगी और क्या नाम है और आपके blog के homepage पर गूगल सर्च में क्या दिखाना हैं.
SEO Friendly आर्टिकल लिखें
अब आपके ब्लॉग पर Articles Publish करने की बारी है. हमेशा याद रखें, New Blog Kaise Banaye में यह हिस्सा बहुत Critical होता है क्योंकि Content ही असली राजा होता हैं. अब आपको सभी काम करने के बाद सिर्फ आर्टिकल लिखने है और इन्हें लिखते समय जो भी seo plugin आपने अपने ब्लॉग पर install किया हुआ है उसमे वह प्लगइन आपको बताता रहेगा की आपको क्या करना है और कौन सी चीजें कम से कम सही करनी है.
एक SEO प्लगइन का यही फायदा होता है जो आपको पोस्ट लिखते समय साथ-साथ यह बताता है कि आपको अपने आर्टिकल को seo friendly कैसे बनाना है. पोस्ट लिखते समय आपको Title में Focus Keyword डालना है जिस पर आपकी पोस्ट गूगल पर रैंक करेगी.
अब आपको First Paragraph में Keyword डालना है जो की focus keyword ही होता है और हम इसे कीवर्ड भी बोलते हैं. इसके बाद आपको सभी H2/H3 Headings का इस्तेमाल सही से करना है. यह ध्यान रखना है कि किसी भी हैडिंग को H1 नहीं बनाना है.
क्योंकि पूरे आर्टिकल में H1 सिर्फ Post Title होता है और इसके अलावा अन्य कोई हैडिंग H1 नहीं हो सकती बाकी सभी H2, H3 या उससे नीचे की ही हो सकती हैं. इसके बाद Internal Linking करें जिसमे अपने ब्लॉग के दूसरे पोस्ट्स से लिंक जोड़ें आदि.
Google Tools सेटअप करना
New Blog Kaise Banaye इसमें Google Tools जैसे Search Console और Analytics की भूमिका भी अहम होती हैं. गूगल के कुछ टूल्स है जो किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की सफलता में चार चाँद लगाते है और इनका इस्तेमाल प्रत्येक Blogger करता हैं.
जिसमे सबसे पहला है Google Search Console और दूसरा है Google Analytics. ये दोनों tools अपने आप में हीरा है और आपकी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए बिना पैसे के फ्री में काम करते हैं. गूगल सर्च कंसोल में आपको सबसे पहले अपने डोमेन को जोड़ना है और जब आपके ब्लॉग पर जरुरी पेज बना ले.
इसके बाद पोस्ट लिख ले कम से कम एक या फिर आपका sitemap यदि generate हो गया है तो उसको GSC(Google Search Console) में जाकर Submit कर देना हैं. इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है और बाकी काम ये टूल अपने आप करता हैं.
जब आपके दिमाग में यह बात हो तो इसका मुख्य काम आपनी वेबसाइट या ब्लॉग की Presence को अच्छे से google search engine में दिखाने का है और यह अपने आप में इतना Smart और Advanced हैं कि इसको किसी से कुछ पूछने या जानने की आवश्यकता नहीं हैं.
New Blog Kaise Banaye जब आप ये सोचते है तो आपको दूसरे टूल Google Analytics की जरूरत पड़ती हैं. आपको इसमें एक प्रॉपर्टी बनानी है जिसमे आपको अपने domain नाम को डालना है. जब आपकी प्रॉपर्टी बन जाएगी तो आपको एक विशेष number मिलेगा.
इसके बाद WordPress में Google Site Kit प्लगइन की मदद से आप फिर अपनी साईट का डाटा Google Analytics में तो देख्नेगे ही बाकी वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में ही Google Site Kit पर देख सकते हैं.
Social Media Accounts बनाएं
जब भी कोई पूछता है कि New Blog Kaise Banaye, तो सिर्फ ब्लॉग या वेबसाइट बनाना ही काफी नहीं है, बल्कि उसे प्रमोट करना भी सीखना चाहिए. यह गूगल को सिग्नल देता है कि आप Genuine ब्लॉगर है और आप अन्य प्लेटफार्म पर भी है और Active हैं. इसके लिए आप चाहें तो Instagram से शुरू कर सकते है और वहां पर कुछ टिप्स या अपनी न्यू ब्लॉग पोस्ट की अपडेट दे सकते हैं.
इसके अलावा आपको pinterest पर भी अपना अकाउंट बनाना चाहिए और वहां पर अपने ब्लॉग के लिंक को भी ऐड करना चाहिए इससे आपकी Online Presence और भी ज्यादा मजबूत होगी. इसके अलावा आपको फेसबुक पर भी अपना पेज बना कर रखना चाहिए इससे आपको लिंक के माध्यम से और टेक्स्ट और इमेज जैसे चाहे वैसे शेयर करने की सुविधा होती है और आपका कंटेंट हर जगह तक पहुँच सकता हैं.
Blog से पैसे कैसे कमाएं
ब्लॉग भी बना लिया लेकिन और सारी बाते भी अब आपको पता चल गई होगी. लेकिन New Blog Kaise Banaye और उससे पैसे कैसे कमाएं, यह जानना भी बहुत जरुरी है कि आप अपने Blog या Website से पैसे कैसे कमाएं. इसके लिए आप मुख्य रूप से Google AdSense के जरिये अपनी वेबसाइट पर Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.
दूसरा जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तरीका है वो है Affiliate Marketing इसमें आप अमेज़न और फ्लिप्कार्ट और अन्य Shopping वेबसाइट कंपनियों के लिंक अपने ब्लॉग पर शेयर करते है. उसके बदले में कंपनियां आको कुछ निश्चित रेट पर कमीशन देती है और उनके कुछ नियम और नीति होती है जिनका आपको पालन करना होता हैं. अगर आप अवैध तरह से पैसा कमाने की सोचते है तो आपको प्रोग्राम से भी बाहर किया जा सकता हैं.
इसके बाद New Blog Kaise Banaye और उससे पैसे कैसे कमाएं में तीसरा तरीका है Sponsored Posts जिसमे आपको Brand collaboration के जरिये कमाई होती है और यह आपकी और सामने वाली पार्टी या कंपनी के बीच सीधे हुई बातचीत पर mutual agree होने के बाद होती हैं. इसी में सभी नियम और पेमेंट के बारे में लिखा होता हैं. इसके अलावा आप digital प्रोडक्ट्स के जरिये भी पैसे कमा सकते है.
आप चाहें तो किसी वेबसाइट या कंपनी के प्रोडक्ट बेच सकते है जिन पर आपको commisison मिलता है Affiliate Marketing की तरह और अपने बेचते है तो सीधा प्रॉफिट आपके पास आता आता है इसके लिए आपको instamojo आदि के साथ sign up करके अपने digital products को बेचना चाहिए.
Conclusion
New Blog Kaise Banaye – इसका जवाब आपको अब मिल गया होगा. देखिए Blogging में Time, Patience और Consistency की ज़रूरत होती है. अगर आप सही दिशा में काम करेंगे तो यह एक शानदार Passive Income का जरिया बन सकता है.
तो यह लेख “New Blog Kaise Banaye | Full Guide Hindi” आपको कैसा लगा है इसके बारे में कमेंट के माध्यम से बताएं. इसके अलावा आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते हैं.