Online Course से पैसे कमाने के 6 Best तरीके

Online Course की शक्ति या ताकत इतनी ज्यादा है कि लोग आज के Digital युग में डिग्री से ज्यादा importance स्किल को दे रहे है, और इसको सीखने के लिए वह Online courses पर हजारों क्या लाखो रूपये भी खर्च करने को तैयार हैं।

Online Course से पैसे कमाने के 6 Best तरीके

यह ऑनलाइन कोर्स (Online Course) के बिज़नेस मॉडल की ताकत है। यदि आपके पास कोई ऐसी skill या ज्ञान है, जिसे दूसरे लोग सीखना चाहते हैं ? हो सकता है आप एक बेहतरीन Guitar बजाते हों, Digital Marketing के एक्सपर्ट हों, कोडिंग में माहिर हों, योगा सिखाते हों, या फिर स्वादिष्ट खाना बनाते हों।

अब सोचिए, अगर आप अपने इस ज्ञान को एक बार Record करके हज़ारों लोगों तक पहुँचा सकें और जब आप सो रहे हों, तब भी आपकी कमाई होती रहे ?

जी हाँ, यह कोई सपना नहीं है ! यह ऑनलाइन कोर्स (Online Course) के बिज़नेस मॉडल की ताकत है। आज के digital युग में, लोग डिग्री से ज़्यादा skills को महत्व दे रहे हैं, और वे इसे सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्सेज पर हज़ारों रुपये खर्च करने को तैयार हैं।

अगर आप भी अपने ज्ञान को एक passive income के source में बदलना चाहते हैं, तो यह article आपके लिए है। इसमें हम आपको सिर्फ़ आईडिया नहीं, बल्कि एक पूरा A to Z plan देंगे – टॉपिक चुनने से लेकर अपना पहला course बेचने तक।

Online Course Business Model

इससे पहले कि हम आगे बढ़ें, हम यह जानेगे कि यह बिज़नेस मॉडल इतना शक्तिशाली क्यों हैं, तो चलिए कुछ importance चीजों पर आगे बात करते हैं:

One Time Working-Every Time Earning: जब आप एक बार कोई online course बनाते हैं और वह तैयार हो जाता है तो फिर आपको उसे दोबारा बनाने की आवश्यकता नहीं पडती हैं। क्योंकि जब भी उसको कोई अब खरीदेगा तो हर बार आप उससे कमाई करते हैं।

Low Investment-High Profit: इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़े किसी investment की जरूरत नहीं पडती हैं क्योंकि इसमें कोई बड़ा खर्च शामिल नहीं हैं।

High Impact: आप अपने कौशल और जिस भी विषय के बारे में ऑनलाइन कोर्स में बताएँगे वह लोगो की जिन्दगी में और उनके ज्ञान में एक value को जोड़ता हैं। दूसरी और यह अपने आप में उनकी मदद करता हैं इसलिए भी ऑनलाइन कोर्स का इम्पैक्ट बड़ा हाई होता हैं।

Personal Brand: ऑनलाइन कोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि आप अपने field यानि जिस भी विषय पर लिख रहे हैं उसमे आपको इंटरनेट के जरिए पहचान मिलती हैं। इसके अलावा आप एक expert के रूप में भी अपनी पहचान बनाते हैं।

Step 1: Perfect Niche कैसे चुनें ?

आपको कोई भी टॉपिक या विषय जिसे हम ब्लॉगिंग की भाषा में Niche भी कहते हैं। यह आपको बहुत सोच-समझकर चुनना है क्योंकि यदि यह आपने गलत चुना तो आपकी साड़ी मेहनत पर पानी फिर सकता हैं। किसी भी Online Course या सफल कोर्स का niche तीन चीजों के मेल से बनता हैं:

Our Passion

आप किस topic पर घंटों तक बिना थके बात कर सकते हैं ? जब आप अपने पैशन को सिखाते हैं, तो आपकी एनर्जी और excitement अपने आप बढ़ जाता है।

Your Expertise

जो विषय या टॉपिक आपके पास है उस पर आपकी पकड़ अच्छी होनी चाहिए जिससे दूसरे लोग आपकी knowledge और expertise को अनुभव कर सकें। इससे लोगों की नजर में आप एक expertise व्यक्ति के रूप में दिखाई पड़ते हैं और आपको बस अपने target audience से कुछ कदम आगे होना होगा।

Profitability

अब बात आती हैं कि जो टॉपिक आपने चुना है लोग उस पर पैसे खर्च करने को तैयार है या नहीं ? इसके लिए आपको नीचे बताए tips को follow करना हैं:

  • Research: सबसे पहले तो यह देखें कि udemy, coursera और youtube पर आपके टॉपिक से जुड़ें कोर्स हैं या फिर नहीं। अगर वह available हैं तो इसका मतलब है कि market के अन्दर इसकी demand हैं।
  • Problem Solution: क्या आपका online course किसी बड़ी समस्या का समाधान करता हैं। जैसे job interview crack करना, weight कम करना, website बनाना आदि का Solution कर रहा है ?

Pro-Tip: एक बहुत बड़े topic(जैसे ‘Digital Marketing’) को चुनने की बजाय, एक छोटे और स्पेसिफिक niche से शुरुआत करें, जैसे ‘छोटे restaurants के लिए Instagram marketing.

Step 2: अपनी Audience को समझें

अब जब आप अपना विषय या topic चुन ले तो यह जानना जरुरी है कि आप किन लोगों को यह सब सिखाने वाले हैं। यह सब आपके दिमाग में पहले से एकदम clear रहना चाहिए। अपनी target audience के लिए एक student avatar बनाएँ।

Create Avatar

जिसमे आपको नीचे दी गयी चीजों को ध्यान में रखना है:

  • उसका नाम क्या है ?
  • उसकी age क्या है ?
  • वह क्या करता है ? जैसे; स्टूडेंट या job करने वाला हैं।
  • उसकी सबसे बड़ी problems या challenge क्या है जिसे आपका online course हल करेगा ?
  • वह online कहाँ समय बिताता है। जैसे कि – Instagram, LinkedIn, Quora etc.

यह जानने से आपको अपने course का content और marketing, दोनों को सही दिशा देने में help मिलेगी। इसके अलावा आप के दिमाग में कोर्स डिजाईन और उस पर काम करते समय सब चीजें एकदम क्लियर और स्पष्ट रहेंगी।

Step 3: Content Creation

यह एक महत्वपूर्ण और ख़ास stage है। यहीं से आप अपने ज्ञान को एक structured कोर्स में बदलते है, तो चलिए बात करते है नीचे कुछ important पॉइंट के बारे में:

Course Structure

जब भी आप online course बनाए तो कभी भी उसको एक बार में ही बनाने की जगह उसे अलग-अलग हिस्सों में बाँटने की कोशिश करें। इससे आपको और रीडर दोनों को समझने और पढने में आसानी रहेगी।

हमेशा यह ध्यान रखें की छोटे-छोटे हिस्सों में वह बंट जाये। जैसे कि:

Modules: अपने कोर्स को 5 से 7 सीरीज, भाग या फिर module में divide कर दे।

Lessons: हर एक module के अन्दर 4 से 6 छोटे-छोटे पाठ यानि Lesson होने चाहिए। लगभग 5 मिनट का पाठ या उससे अधिक का होना चाहिए। यह आपकी पसंद पर है कि आप लिखकर यही आर्टिकल के रूप में ऑनलाइन कोर्स बना रहे है या फिर विडियो फॉर्मेट में, दोनों ही बेहतर हैं।

Read this article: Students Top 5 Skills | जो हर छात्र को सीखनी चाहिए

Your Recording Setup

आपको किसी महंगे studio की ज़रूरत नहीं है ! शुरुआत के लिए:

  • Camera: आपके smartphone का camera काफ़ी अच्छी quality देता है।
  • Audio: यह सबसे ज़रूरी है ! एक अच्छा माइक (Boya BY-M1 जैसा कॉलर माइक) खरीदें, जो ₹700-800 में आ जाता है। ख़राब ऑडियो quality आपके कोर्स को unprofessional बना सकती है।
  • Screen Recording: अगर आप कुछ सिखाने के लिए अपनी Computer Screen दिखाना चाहते हैं, तो OBS Studio (free) या Camtasia (paid) जैसे software का इस्तेमाल करें।
  • Lighting: एक शांत कमरा जहाँ खिड़की से अच्छी Lights आती हो, काफ़ी है।

Content Format

सिर्फ़ video ही नहीं, अपने कोर्स को और ज़्यादा engaging बनाने के लिए इन चीज़ों को add करें:

  • PDF worksheets और checklist.
  • Quizzes.
  • Assignments.
  • Facebook Group or Telegram Channel.

Step 4: Choose the Right Platform to Sell

अब आपका online course तैयार है ! लेकिन आप इसे sell करेंगे कहाँ ? आपके पास mainly तीन options हैं:

Course Marketplaces

Udemy और Skillshare जैसे बड़े प्लेटफार्म पहले से ही मार्किट में मौजूद हैं। यहाँ पर पहले से ही लाखों students होते हैं। यहाँ आपको marketing की चिंता करने की भी जरूरत नहीं रहेगी।

लेकिन इन platforms पर बेचने का एक बड़ा नुकसान यह होता है कि आपकी branding पर आपका कोई control नहीं होता है और pricing पर limitations होती हैं और यह platforms आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा जैसे 30% से 60% तक commission के रूप में ले लेते हैं।

All-in-One Platforms

कुछ वेबसाइट या प्लेटफार्म इन्टरनेट पर मौजूद है जो आप को एक ऐसा मंच प्रदान करते है जहाँ से आप अपने सभी तरह के Online course बेच सकते हैं। इसी कारण से यह all in one प्लेटफार्म कहलाते हैं। जैसे – Teachable, Thinkific, Kajabi, Graphy etc.

यह एक वेबसाइट की तरह कार्य करते है। लेकिन Pricing, Branding और डाटा पर आपका पूरा control होता हैं। लेकिन बस एक समस्या यह है कि यहाँ पर आपको एक मासिक fees का भुगतान करना होता है और marketing की पूरी reponsibility आपकी अपनी होती हैं।

WordPress + LMS Plugin

यदि आप किसी भी थर्ड पार्टी प्लेटफार्म पर अपने कोर्स नहीं बेचना चाहते है तो फिर आपको WordPress की जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आपको वर्डप्रेस की बेसिक जानकारी और प्लगइन का इस्तेमाल करना आदि चीजें आनी चाहिए।

इसके बाद आप वर्डप्रेस वेबसाइट पर Learn Dash या Tutor LMS जैसे plugin install कर सकते हैं। WordPress इस्तेमाल करने का फायदा यह रहता है कि control और flexibility दोनों आपके हाथ में होते हैं। long time के हिसाब से भी यह सस्ता पड़ता हैं। लेकिन इसको सेटअप करने के लिए थोड़ी Technical जानकारी होना जरुरी हैं।

Step 5: Smart Pricing Strategy

यह एक मुश्किल question है। सबसे बड़ी गलती जो लोग करते हैं, वह है अपने online course की कीमत बहुत कम रखना। smart pricing strategy के लिए आपको नीचे दिए तीन तरीके अपनाने चाहिए:

  • Value-Based Pricing): यह कभी न सोचें कि आपका course कितने hours का है। यह सोचें कि आपका course कितनी value add कर रहा है। अगर आपका कोर्स किसी को ₹50,000 महीने की job दिलाने में मदद कर सकता है, तो उसकी कीमत ₹5,000 रखना भी एकदम सही है।
  • Competitors को देखें: देखें कि आपके competitors ऐसे ही कोर्स के लिए कितना चार्ज कर रहे हैं और अपनी कीमत उसी के आसपास रखें।
  • Lower Price = Perception of Lower Quality: आम तौर पर लोग यह सोचने लगते है कि जिस चीज़ का Price Low हैं उसमे Quality भी Low ही होगी इसलिए वह उसे अक्सर कम गुणवत्ता वाला समझते हैं।

Step 6: Marketing & Sales Funnel

किसी भी कोर्स को बनाना एक आधे काम को करना है क्योंकि आधा काम अभी भी बाकी हैं। सबसे important ये है कि हम किसी भी Product या कोर्स को बेचते कैसे है और वही सबसे challenging काम होता हैं। कोई भी कोर्स अपने आप नहीं बेचा जा सकता है, उसको बेचने के लिए एक marketing strategy बनानी पड़ती हैं.

अपना Sales Funnel बनाएँ

  • Awareness: अपने target audience तक पहुँचने के लिए YouTube, Instagram, या LinkedIn पर Free में कंटेंट बनाएँ।
  • Lead Generation: लोगों को अपनी E-mail List में शामिल होने के लिए एक फ्री ‘Lead Magnet (जैसे: फ्री ई-बुक, वेबिनार, या मिनी-कोर्स) ऑफर करें।
  • Nurturing: अपनी ईमेल लिस्ट में शामिल लोगों को regularly ईमेल भेजकर उनके साथ एक relationship और trust build करें।
  • Sales: जब आपके पास एक warm audience हो, तो उन्हें अपना paid course ऑफर करें। एक early-bird discount या bonus offer करके एक Urgency बनाएँ।

Conclusion

Online Course बनाकर बेचना एक ‘जल्दी अमीर बनें’ Scheme नहीं है। यह एक वास्तविक online business है जिसमें मेहनत, Patience और सही Strategy की ज़रूरत होती है।

यह एक ऐसी Journey है जो आपको न सिर्फ़ Financial Freedom देती है, बल्कि आपको अपने ज्ञान और passion को दुनिया के साथ share करने की संतुष्टि भी देती है। ऊपर बताया गया प्लान आपको एक स्पष्ट roadmap देता है। अब ज़रूरत है पहला कदम उठाने की।

याद रखें, आपको perfect होने की ज़रूरत नहीं है, आपको सिर्फ़ start करने की ज़रूरत है। आपकी learning, Earning, और Growing की यात्रा आज से ही शुरू होती है !

अब आपकी बारी !

आप किस Topic पर अपना पहला Online Course बनाना चाहेंगे ? आपके मन में सबसे बड़ा सवाल क्या है ? नीचे comment में हमें ज़रूर बताएं !

Read this article: Low Competition Keywords खोजने के 7 Free तरीके

अगर आपको “Online Course” से जुड़ा यह action plan मददगार लगा हो, तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ share करें जो अपने ज्ञान से दुनिया में change लाना चाहते हैं। Business, Technology, और Personal Finance पर ऐसे ही और उपयोगी articles के लिए Edu Yukti ब्लॉग को explore करना न भूलें ! धन्यवाद।

Leave a Comment