Pinterest क्या हैं और इसका काम क्या है ! आप Pinterest से किस प्रकार अपने काम को और ज्यादा फैला सकते हैं और साथ ही नए Audience तक पहुँच सकते हैं. तो चलिए शुरुआत करते हैं ……!
Pinterest कैसे काम करता हैं ?
दोस्तों आप ने अगर Pinterest का इस्तेमाल किया हैं तो देखा होगा की वहां पर जब किसी व्यक्ति की प्रोफाइल होती हैं और आप उस प्रोफाइल पर अगर क्लिक करते हैं तो आप प्रोफाइल पर पहुँच जाते हैं. इसके बाद जब आप प्रोफाइल खोल लेते है या देखते हैं तो प्रोफाइल के ठीक नीचे Overview , Boards , Pin , Followers और Following कुछ इस प्रकार के Option दिखाई देते हैं.

अब मैं आप को इन सभी के कार्य और इनका मतलब बता देता हूँ , और यह भी कि आप इस पोस्ट को अगर शुरू से लेकर आखिर तक एक बार पढ़ लेंगे तो आप को Pinterest चलाने और उससे कैसे आप फायदा ले सकते हैं यह खुद ही समझ आ जायेगा.
Overview
जब इस टैब पर आप क्लिक करते हैं तो इसमें नीचे आप को बहुत सारी केटेगरी दिखाई देंगी जिसमे उस व्यक्ति ने बहुत सारे पिन जो अभी Latest या कुछ समय पहले उसने अपनी Profile में अपडेट किये हैं वो दिखाई देते हैं. इसमें Boards और Pins दोनों होते हैं. अभी आगे मैं आप को बोर्ड्स और पिन के बारे में विस्तार से बताऊंगा तब आप समझ जायेंगे की ये दोनों चीज़े क्या हैं !
Boards
यहाँ पर आप को Boards दिख जायेंगे जैसे कि किसी व्यक्ति ने टेक्नोलॉजी से जुड़े बोर्ड्स बनाये हैं तो वह ऐसे कुछ नाम दे सकता हैं जिन पर उसका कंटेंट हैं. जैसे की अगर उसकी कोई Technology वेबसाइट हैं और उसकी वेबसाइट पर उसने कोई आर्टिकल लिखा हुआ हैं और वह आर्टिकल उसने blogging के उपर लिखा हुआ हैं तो वह उसे Blogging Tutorial नाम दे सकता हैं.
अगर उसका कोई youtube चैनल हैं तो वह व्यक्ति youtube Tutorial के नाम से भी बोर्ड्स बना सकता हैं और उसमे वह अपनी youtube विडियो का लिंक जोड़ सकता हैं.
जैसे की आप ने कोई नयी विडियो youtube पर अपलोड की हैं और आप उसका प्रचार करना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले एक Board Create करना होगा फिर आप जितनी भी youtube की विडियो किसी विशेष Topic पर बनाते हैं तो आप उस विडियो को उस Board में जोड़ सकते हैं.
Pins
Pins वाले टैब में किसी भी वेबसाइट का कोई लिंक या फिर किसी youtube विडियो का लिंक या फिर कुछ भी हो सकता हैं लेकिन उसके साथ एक लिंक अवश्य होता है लेकिन अगर लिंक नहीं हैं तो भी आप कोई फोटो भी पिन कर सकते है.
लेकिन फोटो की प्रमाणिकता Pinterest पर तभी मानी जाती हैं जब आप उस फोटो के साथ कोई लिंक जोड़ते हैं साथ ही अगर आप लिंक जोड़ेंगे तो जो भी ट्रैफिक उस पिन पर आएगा वो उस लिंक के जरिये आप के कंटेंट तक पहुँच जाता हैं.
तो कहने का मतलब यही हैं की इस वाले टैब में कोई लिंक जो किसी विडियो या किसी साईट का हो सकता हैं पिन किया जाता हैं और Pinterest खुद ही उस पोस्ट से जुड़े फोटो आप के सामने दिखा देता हैं जो आप उस पिन में दिखाना चाहते हैं या फिर कोई अन्य फोटो अपलोड करके जोड़ना चाहते है तो जोड़ सकते हैं और फिर उस पिन का Classification करने के लिए आप उसे किसी बोर्ड के साथ जोड़ दे ! यही कार्य पिन वाले टैब में किया जाता हैं.
Followers
इस वाले टैब में आप को अपने followers दिखाई देते हैं यानि जो लोग आप को Pinterest पर फॉलो करते हैं या फिर कहे की जो लोग आप से जुड़े हुए हैं.
Following
इस वाले टैब में आप को वह लोग दिखाई देते हैं जिन्हें आप खुद Follow करते हैं यानि जिन लोगो को आप Pinterest पर फॉलो करते हैं या फिर कहे की जिन लोगो से आप जुड़े हुए हैं.
Home Tab
अब ये तो की मैंने सभी Tab की बात जो Pinterest में आप को दिखाई देती हैं. लेकिन अगर आप Home पर आना चाहते हैं तो आप Home के लोगो वाला बटन अपने मोबाइल में दिखाई देगा. App में जब आप इसे अपने मोबाइल पर चलाएंगे तो Left में सबसे नीचे Bottom में सर्च बार के बराबर में बटन होगा उस पर क्लिक करते ही आप होम पर आ जायेंगे.
Search
आप को कुछ Search करना है तो आप सर्च बार पर क्लिक करे और कुछ भी सर्च करे जैसे आप ने सर्च किया Game तो इसके बाद बहुत सारे रिजल्ट आप के सामने आ जायेंगे. लेकिन यदि आप उन search result से संतुष्ट नहीं तो right side में टॉप पर कैमरा बटन के बराबर में एक आप्शन होगा जिसमे दो लाइन होगी उस पर क्लिक करेंगे तो आप Pin, People, Boards इस प्रकार से भी Category Wise भी सर्च कर सकते हैं.
Start Creating Now
अब इसके बाद यदि आप की प्रोफाइल बनी हुई हैं Pinterest पर तो आप को सबसे नीचे सर्च बार के बराबर में एक प्लस { + } का बटन दिखाई देगा वहां से आप Create कर सकते हैं जो करना चाहे जैसे की कोई भी Pin, Board या फिर Collage जो भी आप बनाना चाहते है.
Inbox Messages and Updates
इसके बाद Message बॉक्स होता हैं प्लस वाले टैब के बराबर में उस पर क्लिक करते ही आप के लिए Pinterest कुछ पिन या बोर्ड Update में suggest करता हैं और Updates में ही आपको Notifications मिलती है जिन लोगों ने आपके पिन को सेव किया है या फिर लिखे है वो सभी Updates यहाँ पर ही आती हैं.
Read This Article – Mobile Battery Life बढ़ाने के 11 तरीके
Updates के बराबर में ही Inbox होता हैं जहाँ पर आप को Message प्राप्त होते हैं यदि कोई आप को मेसेज करता हैं. यहीं से आप उसका जवाब दे सकते हैं.
Profile
सबसे आखिर में आप को मेसेज बॉक्स के बराबर में Profile बटन दिखता हैं जिसमे आप को फोटो लगी दिखाई देती हैं. उस पर क्लिक करते ही आप अपनी Profile पर पहुँच जाते हैं. इसके साथ ही आप कितने लोगों को follow करते है और जो भी लोग आपको फॉलो करते है उनकी लिस्ट और संख्या आपको यहीं पर दिखाई देती हैं.
यहीं पर आपको अपना Bio दिखाई देता हैं.साथ ही आपकी claim वेबसाइट और claim instagram अकाउंट की जानकारी भी दिखाई देती हैं.
Conclusion
तो आज आप ने जाना की आप कैसे Pinterest का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप Pinterest का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट के प्रमोशन या फिर उस पर ट्रैफिक generate करने के लिए कर सकते हैं. ठीक इसी प्रकार अपने YouTube चैनल पर भी आप ट्रैफिक भेज सकते हैं यानी जो यूजर Pinterest पर आयेंगे वो आप के Pins और Boards की पोस्ट पर क्लिक कर के आप के youtube चैनल या आप की वेबसाइट पर चले जायेंगे.