Students Top 5 Skills | जो हर छात्र को सीखनी चाहिए

Students Top 5 Skills कौन सी है जो हर छात्र को सीखनी चाहिए. जी हाँ आज का समय बहुत ही तेजी से बदल रहा है. नई technology नौकरी की बदलती हुई जरूरतों और digital युग ने यह जरुरी बना दिया है की students सिर्फ किताबों तक ही सीमित ना रहें. किसी भी परीक्षा में अच्छे नंबर लाना या परीक्षा में pass होना ही सफलता की गारंटी नहीं होता हैं.

Students Top 5 Skills | जो हर छात्र को सीखनी चाहिए

क्योंकि अब समय बदल चुका है और हमें skilled based learning की तरफ शयन देना होगा. इसके लिए आप को खुद को समय के हिसाब से और भविष्य की नौकरी की जरुरत के हिसाब से तैयार करना होगा और कुछ विशेष skill सीखनी होगी. ऐसे में इस लेख में हम आप को Students Top 5 Skills कौन सी है जो हर एक student को सीखनी चाहिए जिससे कि भविष्य में किसी भी तरह की चुनौती आए तो आप आसानी से उसका सामना पूरे आत्म-विश्वास के साथ कर सकें.

Digital Literacy

आज का समय में पढाई हो या फिर नौकरी हो, हर जगह पर computer , mobile और internet का इस्तेमाल होता ही हैं. ऐसे में आपको यह समझना और जानना पड़ेगा कि इनमे चलने वाले digital tools या फिर mobile apps , computer software आदि में चलने वाले इन टूल को कैसे इस्तेमाल करते हैं. Students Top 5 Skills में Digital Literacy का बहुत बड़ा रोल हैं.

इसके अलावा हमें टूल्स का इस्तेमाल करते हुए digital दुनिया को समझना होगा और हमें पता होना चाहिए की इन डिजिटल टूल को कैसे use करते हैं. यह सिर्फ technology का इस्तेमाल ही नहीं बल्कि इसमें हमें खुद को सुरक्षित रखना भी जरुरी है नहीं तो आर्थिक रूप से भी हमें नुकसान हो सकता हैं.

हमें क्या सीखना चाहिए:

  1. E-Mail भेजना, Documents बनाना आना चाहिए.
  2. Google Drive, MS Word , MS Excel जैसी बेसिक चीजों को चलाना सीखें.
  3. Cyber Safety के बारे में आपको आवश्यक जानकारी होनी चाहिए.
  4. इन्टरनेट पर किस तरीके से व्यवहार करना है यह आपको पता हो.
  5. Password Management , Spam और Phishing की जानकारी हो.
  6. File Sharing और Cloud Storage के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए.

कैसे सीखें:

  • YouTube Tutorials, Google Digital Garrage , Coursera और अन्गूय Free Online Courses से आप Digital Literacy सीख सकते हैं.
  • आपको अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यों में Tech tools का इस्तेमाल करना सीखना चाहिए.

क्यों जरूरी है:

भले ही कोई भी सेक्टर या field हो हर जगह digitize होती जा रही हैं. आप चाहे डॉक्टर बने, टीचर बनें या फिर इंजिनियर, डिजिटल जानकारी अब हर जगह जरुरी होती जा रही हैं. आप यदि digital platforms पर काम करना जानते है तो आपके लिए पढाई और करियर दोनों ही आसान हो जाते हैं.

इसके अलावा एक फायदा यह भी होता है कि आप खुद को Online Fraud और Cyber Crime से सुरक्षित रख पाते है क्योंकि आपको पहले से ही पता होता है कि किस टूल से क्या करने पर क्या होता हैं. अब आपको पता चल गया होगा कि Students Top 5 Skills में Digital Literacy क्या योगदान देती हैं.

Communication Skill

आप अगर पढने में ही अच्छे है तो यह आज के समय में काफी नहीं हैं. क्योंकि अब आपको यह भी पता होना चाहिए कि हमें अपनी बात सामने वाले व्यक्ति के सामने कैसे रखनी हैं, जिससे हम किसी को भी अपनी बात आसानी से समझा सके. Communication Skill भी Students Top 5 Skills में से एक है

आप चाहे स्कूल में पढ़ते हो या फिर किसी कॉलेज में, Communication Skill ही हमारी सबसे बड़ी ताकत होती हैं. इसमें सिर्फ किसी व्यक्ति का बोलना ही शामिल नहीं होता है बल्कि उसका सुनना, समझना और सही समय पर सही प्रतिक्रिया देना भी शामिल होता हैं.

क्या सीखें:

  1. साफ़ शब्दों में और पूरे Confidence से बात करना आना चाहिए.
  2. सही समय पर आपको सही reply देना आना चाहिए.
  3. लोगो के साथ ग्रुप में काम करने का तरीका पता हो.
  4. Listening Skill जिसमे सुनने की कला होती है उसके बारे में जानकारी हो.
  5. Body Lanuage और Non-Verbal Communication के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए.
  6. Email और Professional Mesaaging करना आना चाहिए या इसके बारे में पता हो.

कैसे सीखें:

  • Debate में हिस्सा लें, Speech दें और Group Discussion करें.
  • Mirror Practices करें या Video Recording से अपने बोलने का तरीका देखें.
  • Podcast सुनें और उन्हें Repeat करने की कोशिश करें.

क्यों जरूरी है:

बात चाहे जॉब इंटरव्यू की हो, Class Presentation की हो या फिर Team में किसी Project पर काम करने की हो. अच्छी Communication Skill हमेशा आपके काम आती है. यह आपको team में बेहतर बनाने के साथ-साथ leadership की दिशा में भी ले जाती है. एक अच्छा communicator लोगों को motivate कर सकता है और बड़ी समस्याओं को मिलकर solve कर सकता है.

Critical Thinking & Problem Solving

हम हर एक नए दिन के साथ नई-नई problems का सामना करते है. ऐसे में चीजों को समझकर सही निर्णय लेना भी Students Top 5 Skills में से एक है. क्योंकि यह स्किल आपको एक अच्छा decision maker बनने में मदद करती हैं. इस स्किल की मदद से आपमें सोचने की क्षमता विकसित होती है और आपको किसी भी परिस्थिति में बिना घबराए एक ठोस और अच्छा निर्णय लेने में मदद मिलती हैं.

क्या सीखें:

  • किसी भी problems को ध्यान से देखना.
  • बिना घबराए Solution निकालने की सोच.
  • logical तरीके से सोचना.
  • condition का विश्लेषण करना (Analysis).
  • सभी विकल्पों का मूल्यांकन करना.
  • Decision लेने की Capacity बढ़ाना

कैसे सीखें:

  • प्रतिदिन किसी news या फिर किसी topic पर चर्चा करें और सोचें की आप उस जगह निर्णय लेने की स्थिति में होते तो क्या करते ?
  • puzzle games , logic quiz और case study जैसी activity से अभ्यास करें.
  • क्यों और कैसे जैसे सवाल मन में आए तो लोगों से इस बारे में बात करें.

क्यों जरूरी है:

आने वाले समय में भविष्य ऐसा है कि नौकरियां आपको सिर्फ degree होने मात्र से नहीं मिलने वाली है, बल्कि यह देखना भी दिलचस्प होगा कि आप काम कितनी समझदारी से करते हैं क्योंकि बाकी सब चीजें इसी पर निर्भर करेंगी.

किसी भी employer या कंपनी को ऐसा लगना चाहिए कि आप हर परिस्थिति में कम समय में एक अच्छा और सही decision ले पाएंगे तभी वो आपको hire करेंगे. एक मजबूत critical thinker समाज में भी बदलाव लेकर आता हैं. अब आप समझ गए होंगे की Students Top 5 Skills में यह जरुर होना चाहिए.

Time Management

पढाई हो या personal life हो या फिर कोई extra activity, इन सब को balance करना भी एक कला ही हैं. इन सब कार्यों के बीच और चीजों को सही तरीके से एडजस्ट करते हुए काम करने को ही हम time managemet कहते हैं. ये स्किल हर एक छात्र को सीखनी चाहिए.

समय का एकदम सही उपयिग करना ही किसी भी सफलता की गारंटी होता हैं. जो छात्र अपने time को अच्छी तरह से manage करता है, वो तनावमुक्त होकर जीवन जीता हैं. Students Top 5 Skills में टाइम मैनेजमेंट जरुर रहता है.

क्या सीखें:

  • अपने दिन का सही plan बनाना
  • जरूरी और गैर-जरूरी काम में फर्क करना आपको आना चाहिए.
  • time पर काम खत्म करना
  • टाल-मटोल यानि किसी भी काम को करने से कभी भागना नहीं चाहिए.
  • multi tasking और priority set करना आपको आना चाहिए.

कैसे सीखें:

  • To-Do List बनाएं, time-table तैयार करें।
  • Pomodoro Technique (25 मिनट काम, 5 मिनट ब्रेक) को अपना सकते हैं.
  • Mobile apps जैसे Google Calendar या To-do list का उपयोग करें.
  • रात को सोने से पहले अगले दिन का प्लान बना ले जिसमे यह सब लिख ले किस कल आप क्या करने वाले है.

क्यों जरूरी है:

आने वाले वर्षों में काम करने का तरीका और भी तेज़ हो जाएगा. यदि आपने समय को control करना सीख लिया, तो आप अपने जीवन को balanced और Goal Based बना सकते हैं.

समय की value करना आपको न केवल पढ़ाई में सफल बनाता है, बल्कि आपको professional life में भी disciplined बनाता है. Time Management को Students Top 5 Skills में माना जाता है और इसे मैनेज करना सभी को आना चाहिए.

Basic Financial Knowledge

पैसे तो सभी लोग कमाते है लेकिन सभी लोगो को पैसे को सही तरीके से इस्तेमाल करना और बचाना नहीं आता है. बहुत कम लोग जानते है की यह भी एक skill है. Students Top 5 Skills में Basic Financial Knowledge अवश्य होनी चाहिए.

अगर आप छोटी उम्र से ही financial management को सीख और समझ लेते है तो यकीन मानिए कि आपको भविष्य में financial freedom प्राप्त करने से कोई रोक नहीं पाएगा. ऐसा करने से आपका भविष्य भी आसान रहता हैं.

क्या सीखें:

  • savings और spends का सही तरीका
  • digital payments, UPI, banking की जानकारी
  • budget बनाना और छोटी income को संभालना
  • EMI, investment, tax और insurance की basic जानकारी हो.
  • credit score और loans की जिम्मेदारी से handling करनी चाहिए.

कैसे सीखें:

  • YouTube चैनल, finance ऐप्स और RBI द्वारा जारी awareness content से सीखें.
  • खुद का एक छोटा budget बनाकर उस पर काम करें.
  • mock investment पोर्टफोलियो बनाएं और उसे track करें.

क्यों जरूरी है:

Future में हर चीज़ ऑनलाइन ही रहने वाली है. ऐसे में आपको financial चीजों की समझ होगी और आप online fraud से खुद को बचा पाएंगे. इसके अलावा आपको पैसो को smart तरीके से इस्तेमाल करना ही आ जाएगा.

यह स्किल आपको कम उम्र से ही आत्मनिर्भर बना देगी. क्योंकि यह तो आप जानते ही है कि एक समझदार व्यक्ति एक जिम्मेदार नागरिक बनता है. अब आप समझ गए होंगे कि Students Top 5 Skills में Basic Financial Knowledge का होना कितना जरुरी है.

Conclusion

आने वाला समय केवल किताबी ज्ञान से आगे बढ़कर Skill based बन जाएगा. अगर आप Students Top 5 Skills पर अभी से ध्यान देते हैं, तो पढ़ाई के साथ-साथ करियर में भी आगे निकल सकते हैं. ये सभी skills आसान हैं, बस रोज थोड़ा-थोड़ा अभ्यास और सही दिशा चाहिए. आपको किसी महंगे कोर्स या कोचिंग की ज़रूरत नहीं है, बस अपने अंदर बदलाव की इच्छा होनी चाहिए और ये Students Top 5 Skills आपके अन्दर विकसित होती जाएंगी.

यह याद रखें कि जो छात्र आज New Skills सीखने में अपना time लगा रहा है, वही कल सबसे अलग और सफल बनता है. यह skills न केवल आपको एक अच्छा Student बनाएंगी बल्कि एक जागरूक, समझदार और आत्मनिर्भर नागरिक भी बनाएंगी.

Bonus Tip:
Students Top 5 Skills को सीखने के लिए आपको कोई बड़ी Fees नहीं देनी पड़ेगी क्योंकि यह सब Free हैं. YouTube, Free Online Course या फिर खुद से Practice करके भी इन्हें आसानी से सीखा जा सकता है.

Action Plan:

आपको हर हफ्ते Students Top 5 Skills में से किसी एक स्किल पर काम करना है. एक Diary बनाएं, उस स्किल से जुड़ी सभी चीजों को उसमें लिखें और महीने के अंत में खुद का Analysis करें. दोस्तों के साथ Group बना कर भी इन Skills पर मिलकर Practice करें, इससे मज़ा भी आएगा और आपका इन्हें सीखना भी आसान होगा.

Read this article: 5 Low Investment Business Ideas | Best in 2026

तो यह लेख “Students Top 5 Skills | जो हर छात्र को सीखनी चाहिए” आपको कैसा लगा है. इसके बारे में कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं. इसके अलावा आप के पास हमारे लिए कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमसे Contact Us पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. हम आपको 24 घंटे के अंदर जवाब देने की कोशिश करते हैं. धन्यवाद.

Leave a Comment