Time ? Investing or Wasting decide Yourself

Time जी हाँ यूँ तो समय कभी रुकता नहीं लेकिन यह धीरे-धीरे चलता जाता है और हमें पता भी नहीं चलता और यह इतना आगे निकल जाता है कि हम पीछे रह जाते हैं. समय दुनिया की सबसे कीमती वस्तु हैं.

Time ? Investing or Wasting decide Yourself

यूँ तो लोग पैसे को सबसे ज्यादा कीमती मानते है, क्योंकि पैसे से व्यक्ति सब कुछ खरीद सकता है अगर कुछ नहीं खरीद सकता तो वो समय ही हैं और हम इसे कभी वापस नहीं ला सकते हैं.

Time ?

जो लोग time को invest करने और waste करने में अंतर नहीं कर पाते है वह जीवन में काफी पीछे रह जाते हैं. हम जिस तरह से अपने समय का उपयोग करते है वही हमारी सफलता, जीवन के विकास और संतुष्टि को लेकर आता हैं. आज के लेख में हम आपको यह अंतर बताएँगे की किन चीजों को समय देने से वह ख़राब होता है और किन चीजों को देने से यह हमे आगे चलकर लाभ देता है.

Investing Time: The Smart Approach

समय का Invest उन चीजों पर करना जिनके कारण हम long-term में आगे जाकर benefits प्राप्त कर सकते हैं. वह है :-

Learning and Skill Development

Books पढना , Online Courses जॉइन करना और new skills सीखना हमारे लिए फायदेमंद रहता हैं. इससे अपने Career और अपनी Personal Growth को Improve करते हुए उसको बढ़ाते है, और इससे हमें कुछ नया सीखने को मिलता हैं.

Building Relationships

अपने समय को आपको अपने परिवार के साथ , दोस्तों के साथ और कोई ऐसा दोस्त या कोई भी व्यक्ति जो एक mentor के रूप में हमसे जुड़ सके या फिर हम उससे जुड़ सके.

इससे आप उनके साथ एक quality time Spend कर सकते हैं. इसमें आपको एक बेहतरीन अनुभव तो मिलता ही है साथ ही बहुत कुछ नया भी सीखने को मिलता हैं.

Health and Fitness

नियमित रूप से आपको अपने समय को Exercise और meditation पर spend करते हुए एक healthy diet लेनी चाहिए. इसके बाद आपको कोशिश यह करनी चाहिए की आप इस बात का प्रतिदिन ध्यान रखें और अपना एक निश्चित समय इन चीजों पर दे. इससे आपको एक अच्छा जीवन जीने में मदद मिलती हैं.

Work and Productivity

अपने कार्य पर Focus करने में अपने समय को लगाए. Goal Setup करने पर अपना ध्यान दे और उस पर कार्य करें. क्योंकि ऐसी चीजें जिनसे आपको निकट भविष्य पर फायदा होगा उनको समय देने से आपकी स्वयं की ही ग्रोथ बढ़ेगी.

Smart Entertainment

Educational content, podcasts और creative hobbies पर अपना समय खर्च करना चाहिए. इससे आपको long term में फायदा देखने को मिलता हैं. यह चीजें हमारी सोचने , समझने की शक्ति को विकसित करती हैं और हम अपना विचार बनाते हैं और किसी भी चीज पर निर्णय लेने की समझ विकसित होती हैं.

Side Hustle

नौकरी के अलावा अन्य कार्य करना जैसे कि, Freelancing, Online Product Selling, Blogging, Social Media Content Creator और Online Teaching आदि.

Read this article – Top 10 Financial Mistakes in Life (HINDI)

इन माध्यम से आप अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है. शुरुआत में आपको इनसे कम कमाई होती हैं लेकिन एक समय एक बाद जब अच्छी कमी होती हैं तो आप अपनी नौकरी भी छोड़ सकते हैं. ऐसी चीजों पर Time लगाने से आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलता हैं.

Wasting Time: The Silent Killer of Success

Wasting time वो समय होता हैं जिसमे हम ऐसी activities में engage होते हैं जो लम्बे समय में हमें बहुत कम फायदा देती है या कुछ भी फायदा नहीं देती हैं. जिनमे :-

Social Media और TV

बिना सोचे-समझे घंटों तक मोबाइल या कंप्यूटर पर बेवजह समय ख़राब करना. इसके अलावा टीवी पर कई-कई घंटो तक फिल्मे या अन्य चीजें देखना जिनसे हमें कोई फायदा नहीं होने वाला हैं.

Delay Important Task

कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो बहुत ज्यादा ही important होते हैं. ऐसे कार्यों को करना तो होता ही है साथ ही इन्हें एक निश्चित समय के अन्दर भी करना होता हैं. एक समय के बाद इनको करने से कोई फायदा नहीं होता या फिर यह कार्य होते ही नहीं हैं. ऐसे काम समय से सीधे जुड़े होते हैं.

ऐसे कार्यों को अगर हम नहीं करेंगे तो इससे बेवजह stress बढेगा और कुछ Opportunities भी हम Miss कर सकते हैं.

Comparing Yourself and Complaining

अपनी तुलना दूसरों के साथ करना यूँ तो व्यक्ति की आदत में होता हैं लेकिन दूसरे लोगों से कभी अपनी तुलना ना करें. क्योंकि यह व्यक्ति की सामाजिक स्थिति , शारीरिक बनावट , सफलता और अन्य कारको पर निर्भर होती हैं. तुलना करने से जहाँ आपको 2 चीज़ अच्छी मिलेगी तो 4 चीज़ बुरी भी मिलेगी और इन सब पर सोच कर आपका Time ही ज्यादा ख़राब होता हैं.

हमेशा सकारात्मक रहें और किसी से तुलना ना करें. अपने कार्यो पर अपना फोकस करें. अपनी शक्ति और अपनी उपलब्धियों पर बात करें अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करे और उसको पीने के लिए कार्य करें. इससे आपको खुद को Motivate करने में मदद मिलेगी.

Gossip and Negativity

Gossip करने से हमें कोई फायदा नहीं होना है उल्टा हमारी खुद की Energy ही waste होनी हैं, ऐसे काम में हमे नहीं लगना चाहिए. क्योंकि ऐसे काम में लगने से हम कुछ नहीं मिलता है उल्टा समय की बर्बादी होती हैं और हम एक नकारात्मकता की और बढ़ते है जहाँ Negativity हमारे दिमाग में घर करती हैं और हम motivate होने की बजे उल्टा demotivation की और बढ़ते हैं.

Lack of Planning

बिना किसी planning और schedule के हम अगर अपने काम करते है तो इससे हमारा समय ही बर्बाद होता है . हमें अपने किसी Goal को भी achieve नहीं कर पाते है लेकिन समय निकलता रहता हैं.

Read this article – Earning कमाई कैसे बढ़ाएं | Detailed Guide

एक समय के बाद जब हम खुद को देखते है तो पाते है कि हमने सिर्फ समय को व्यतीत किया है. समय गुजरने के बाद लोगों को दिखाने या बताने के लिए हमारे पास कुछ नहीं होता हैं.

Ignoring Health

दिनभर सोते रहना, फिल्म देखना, कोई काम न करना, आलस्य करना यह सब ख़राब जीवन शैली की निशानी हैं. इससे व्यक्ति अपनी खुद की energy को ही decreased कर देता है और उसके काम में वो efficiency भी नहीं आती हैं.

How to Shift from Wasting to Investing Time

आप अपने ख़राब समय पर सोचकर अपना समय ही ख़राब करते है. इससे आपको कुछ नही मिलता हैं. वहीँ आप अपना समय अच्छी चीजों पर लगाते है तो इससे आपको फायदा मिलता हैं.

ऐसे में आपको वो कौन सी चीज़े है जिनका ध्यान रखना है. ऐसा करने से आप अपने समय की बर्बादी को Invest करने में लगा सकते हैं जो आपको Productivity हासिल करने में मदद करेंगे. जैसे कि :-

  • Set Clear Goals – यह तय करें की आप daily, weekly, और monthly क्या achieve करना चाहते हैं.
  • Prioritize Tasks – High-value activities पर पहले Focus करें जो आपको long-term vision के साथ जोड़ें.
  • Limit Distractions – ऐसी Apps का इस्तेमाल करें जो आपके मोबाइल की screen time को track करें और अपनी boundaries को set करें जिससे कि आप Distract ना हो.
  • Continuous Learning – किताबे पढने की आदत डालें इससे आपको नई-नई जानकारी मिलती है और आप new skills भी acquire करते हैं.
  • Stay Accountable – अपने goals को किसी विश्वासपात्र friend या Mentor के साथ Share करे इससे आपको motivation मिलेगा और आप अपने प्रति जवाबदेह भी बने रहेंगे.

Conclusion

एक सफल और संतुष्ट जीवन तब बन सकता हैं जब हमें यह पता हो कि हम अपने Time का बुद्धिमानी से उपयोग कैसे कर सकते हैं. हमारे द्वारा बिताया गया हर एक मिनट personal growth, happiness, और हमारी success के लिए contribute करता हुआ दिखाई देना चाहिए.

बेकार की चीजों और activities पर समय ख़राब करना से कोई value हमें नही मिलती हैं. इसलिए अच्छा है कि हम उसको learning, productivity, smart entertainment, side hustle, relationships और अपनी health को अच्छा करने पर Invest करें. The choice is yours—will you invest your time or waste it ? Thanks.

Leave a Comment