Personal Finance किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहुत ख़ास होता हैं. इसमें छोटी-छोटी financial mistakes यानि गलतियाँ भी हमे काफी बड़े Financial Losses देकर जाती हैं और यह हमारे जीवन में एक सबक की तरह बनकर रह जाते हैं. हर एक व्यक्ति का Goal अपनी financial situation को अधिक से अधिक Better बनाना और एक secure future Plan करना ही होता हैं.

लेकिन कई बार हम कुछ ऐसे निर्णय और फैसले लेते हैं जो हमे Long Term में काफी बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं. अगर आप अपने पैसे को Manage करते समय कुछ common financial mistakes से बचना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हैं. इसमें मैंने उन 10 गलतियों को highlight किया हैं जो अक्सर लोग करते हैं और उनसे बचने के तरीकों पर भी focus किया हैं. तो चलिए अपने finances को smarter और safe बनाने के लिए इन गलतियों को पहचानें और उनसे बचने के तरीके सीखें.
ये 10 Financial Mistakes कभी ना करें !
ये 10 गलतियाँ व्यक्ति को अपने personal finance की journey में कभी नहीं करनी चाहिए. इनके बारे में जाने और एकदम सतर्क रहें.
Living against Your Income
अपनी आय से हमेशा ही ज्यादा खर्च करने से हमारेखार्च बढ़ते हैं जिसकी वजह से हमें कर्जा लेने की जरूरत पड़ती हैं. यह हमारी एक बहुत ही बड़ी गलती होती हैं. हमे अपनी Income के अनुसार ही अपने खर्चों को manage करने की कोशिश करनी चाहिए.
Emergency Fund
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने और अपने परिवार के लिए emergency fund नहीं बनाते हैं. वह इसकी जरूरत को तब तक नहीं समझ पाते हैं जब तक उनके जीवन में कोई unexpected expenses या financial crisis आकर खड़ा नहीं होता हैं. इमरजेंसी फंड का हमारे लिए होना बहुत ही आवश्यक होता हैं, और यह आपके कम से कम 3-6 महीनों के expenses को Cover कर सकें.
No Saving for Retirement
नौकरी हो या फिर व्यापार अगर व्यक्ति Retirement के लिए planning नहीं करता है तो यह एक बहुत बड़ी financial mistakes हैं. अगर आप अपने शुरुआती वर्षों में आमदनी में से savings नहीं करते हैं तो आपको रिटायरमेंट के बाद काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं. ऐसे में इस गंभीर समस्या से बचने के लिए शरुआत से ही बचत करना शुरू करें.
No Expense Tracking
आप जो भी खर्चे करते हैं, अगर उसका record नहीं रखते हैं तो यह आपकी समझदारी नहीं हैं. क्योंकि इससे आपको पता नहीं चलता हैं कि पैसे किस चीज़ में जा रहे हैं. Regularly आपको अपने सभी expense को track करना चाहिए ताकि आप अपना Budget अच्छे से properly manage कर सकें.
Ignore Insurance
Life, health और property insurance को अनदेखा करना बहुत बड़ी बेवकूफी होती हैं. जीवन बीमा , स्वास्थ्य बीमा और प्रॉपर्टी का बीमा ना करवाना एक common financial mistakes होता हैं. अगर यह हमारे पास होते हैं तो हमें unexpected situations में financial protection मिलती हैं, लेकिन अगर बीमा नहीं हैं तो हमारे सामने unexpected expenses और financial crisis आकर खड़े हो जाते हैं.
Taking on Too Much Debt
Excessive debt यानि अपनी क्षमता से अधिक ऋण लेने से financial stress बढ़ता हैं. Credit cards और personal loans पर high-interest rates लगता हैं और अगर हम इसके avoid करना चाहते हैं तो हमें अधिक ऋण नहीं लेना चाहिए.
Read this article :- Earning कमाई कैसे बढ़ाएं | Detailed Guide
अगर हमें कभी Loan लेना भी पड़ें तो हमेशा ही अपनी loan repayment ability को ध्यान में रखकर ही लोन लेना चाहिए. क्योंकि अगर हम उसको आगे जाकर नहीं दे सके तो यह एक बड़ी financial mistakes बन सकती हैं.
Not Diversifying Your Investments
अगर आप अपने investments को एक ही asset class यानि एक ही क्षेत्र में रखते हैं जैसे कि stock market या real estate तो आप अपने portfolio को diversify नहीं कर रहे हैं. अपने risk को कम करने के लिए आपको mutual funds, stock market, govt bonds, Fixed deposit scheme, govt savings scheme, gold आदि अन्य सभी चीजों में निवेश करना चाहिए.
आपके निवेश में जितनी ज्यादा विविधता होगी उतना ही आपका रिस्क कम होगा क्योंकि किसी एक क्षेत्र में मंदी होने पर नुकसान होगा तो दूसरा क्षेत्र जिसमे आपका पहले से निवेश हैं आपको आमदनी देता रहेगा. ऐसे में आप इस financial mistakes से भी बचें रहेंगे.
Get Rich Quickly Schemes
जो लोग बहुत जल्दी अमीर बनने के चक्कर में ऐसी जगह investments करते है जहाँ पर high earning ki बात की जाती और बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. वहां financial loss भी उतना ही high होता हैं. आपको Regular और long-term investments को ही प्राथमिकता देनी चाहिए इसी में आपका सबसे ज्यादा फायदा रहेगा.
No Financial Plan
अपने financial goals को अगर आप clearly define नहीं करते है और बिना किस planning के पैसे manage करके आप अपना काम निकाल लेते हैं तो आपको भविष्य में गंभीर आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ सकता हैं.
अच्छा यही है कि आपको short-term और long-term goals सेट करके strategy बनाकर उसपर काम करना चाहिए. इससे आप किसी financial mistakes के कारण परेशान भी नहीं होंगे.
Not Reviewing Your Financial Situation Regularly
अपने finances को time to time हमें review भी करना जरुरी हैं. अगर हम अपनी financial situation को regularly monitor नहीं करते हैं तो हमें लगता हैं कि सब कुछ सही चल रहा हैं और हम ठीक कर रहे हैं. लेकिन आगे जाकर फिर एकदम से हमें अपने plaan या goals किसी मज़बूरी या financial mistakes के कारण बदलने पड़ते हैं.
तो इन सब mistakes से आपको बचना हैं. ऐसा करने पर आप स्वयं को और अपने परिवार को एक ऐसी financial life दे सकते हैं जो stable और secure हो. नियमित रूप से planning , budgeting और goal setting हमें financial success की तरफ लेकर जाती हैं.
Conclusion:
तो अब आपको समझ आ गया होगा कि personal finance में एक छोटी सी गलती भी आपके financial future पर एक गहरा असर डाल सकती हैं और आपको कर्जे की और धकेल सकती हैं. तो इन Top 10 Financial Mistakes को समझना और उनसे बचना आपके लिए बहुत जरुरी हैं ताकि आप अपने पैसे को efficiently manage कर सकें और अपने financial goals को achieve कर सकें.
Read this article :- Paise Bachane ke Tarike | 10 बेहतरीन टिप्स
हर एक गलती से बचना और उसका ध्यान रखना आसान नहीं होता हैं. लेकिन अगर आप financial planning में थोडा सा discipline यानि अनुशासन और awareness यानि जागरूकता लाते हैं तो आप अपने फ्यूचर को financially secure बना सकते हैं.
अपनी income, savings, investments और expenses ko दिमाग का सही इस्तेमाल करते हुए manage कर सकते हैं और अपने जीवन को एक stability दे सकते हैं और एक prosperous जीवन जी सकते हैं. बस आवश्यकता हैं तो आपको अपने financial decisions को smarter बनाने की और इन सभी financial mistakes से बचते हुए आप financial success को अपने Control में कर सकते हैं.