आज के लेख में आप को मैं ऐसी 5 Apps के बारे में बताने वाला हूँ जो आप के मोबाइल में होनी ही चाहिए. ये 5 Apps ऐसी हैं जिनका सही और अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर के आप अपने समय , पैसो और बहुत सारे अपने रिसोर्सेज को बचा सकते हो.

तो चलिए समय को ज्यादा ख़राब ना करते हुए सीधे हम अपने टॉपिक की तरफ चलते हैं जिसमे आज हम उन टॉप 5 Apps जो कि प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के काम आते है उनके बारे में बात करेंगे.
बात करे WhatsApp की तो शुरुआत में यह एक मैसेज करने वाली App थी लेकिन आज WhatsApp इतना ज्यादा advanced हो चुका हैं कि आप मैसेज भेजने के साथ – साथ बहुत सारी अन्य चीज़े भी WhatsApp के माध्यम से जिसे चाहे भेज सकते हैं ! जैसे की किसी भी व्यक्ति को मेसेज भेजना हो या फिर कोई फोटो भेजना हो यह उन 5 Apps में से पहली हैं जो बहुत आवश्यक हैं और आपके फोन में होनी चाहिए.
आप WhatsApp से कोई भी डॉक्यूमेंट , कोई भी फोटो साथ के साथ खींच कर भेज सकते हैं या फिर आप के मोबाइल में कोई फोटो पहले से हैं तो वो भी भेज सकते हैं ! साथ ही आप कोई भी ऑडियो मेसेज भेज सकते हैं या कोई भी ऑडियो संगीत भेज सकते हैं ! ऐसे ही आप के मोबाइल में किसी व्यक्ति का नंबर और उसकी कोई जानकारी हैं तो वो भी शेयर कर सकते हैं !
Benefits
अगर बात करे किसी से मिलने की तो आप अगर अपने शहर से किसी दुसरे शहर या अपने ही शहर में किसी से ऐसी जगह मिलने वाले हैं जहाँ आप को उसे ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं तो आप अपने गूगल मैप की लोकेशन उस व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं और वह आप की लोकेशन ढूंढ कर या फिर आप उसकी लोकेशन मांग कर उसे ढूंढ सकते हैं और उस से मिल सकते हैं ! तो यह एप्प Top 5 Apps में से एक हैं.
तो मैं आप को यहीं कहूँगा की मेरी प्राथमिकता के हिसाब से किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में WhatsApp जरुर होना चाहिए ! एंड्राइड के लिए आप इस WhatsApp लिंक पर क्लिक करे और एप्पल मोबाइल के लिए इस लिंक पर क्लिक करे !
Google Maps
बात करे Google Maps की तो यह तो आप जानते ही होंगे की जब आप किसी सफर पर निकलते हैं तो आप को इस एप्लीकेशन की जरूरत पड़ सकती हैं ! हालांकि आप को इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल थोडा सही तरीके से करना चाहिए वरना गूगल आप को जंगल में ले जाकर भी खड़ा कर सकता हैं ! मेरे साथ एक बार ऐसा हो चुका हैं !
जब आप इसका इस्तेमाल करे तो कुछ शॉर्टकट के रूप में और मुख्य मार्गो को समझने और अपने डेस्टिनेशन तक पहुँचने में गूगल मैप्स का कोई तोड़ नहीं हैं ! गूगल मैप्स अपने आप में एक शानदार एप्प हैं. यह उन 5 Apps में से एक दूसरी हैं जो आपके मोबाइल में मौजूद होनी चाहिए.
जब अपने शहर से बाहर जाए तो यह एप्प आप के मोबाइल में अवश्य ही होना चाहिए और मैं आप को इस एप्प को इस्तेमाल करने की पूरी सलाह दूंगा क्योंकि इसी एप्प की वजह से रात को 10 बजे से 2 बजे के बीच कितनी ही बार गूगल मैप्स की वजह से मैं सही सलामत घर और अपने गंतव्य तक ठीक और आराम से पहुँच पाया हूँ ! अगर ऐसी स्थिति में मुझे किसी अनजान शहर में रास्ता नहीं पता तो आप रात को 2 बजे किस से पूछेंगे और कौन आप की मदद करेगा ! यह आप खुद सोच सकते हैं !
Benefits
सोचिये अगर आप किसी अनजान शहर में हैं तो वहां रात में कौन आप को रास्ता बताएगा इसलिए मैं आप को Highly Recommend करुगा की आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल करें ! कम से कम आप को सही समय और सही जगह यह पहुंचा देता हैं लेकिन बस आप इस के सभी सुझावों को ना ले जैसे की आप अगर गाडी से सफर कर रहे हैं तो दो पहिया वाहन से सफ़र ना करे ! कहीं ऐसा ना हो की आप का रास्ता आगे जाकर छोटा हो जाएँ !
तो सोचिये मत जल्दी से गूगल प्ले स्टोर पर जाइये और गूगल मैप्स का इस्तेमाल अवश्य कर के देखिये ! आप इस लिंक पर जाकर अपने एंड्राइड मोबाइल के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं ! तो यह एप्प Top 5 Apps में से एक हैं.
Gmail or Email App
अगर आप किसी भी प्रकार का बिज़नेस करते हैं फिर चाहे वो छोटा हो या फिर बड़ा आप को ईमेल भेजने की जरूरत तो पडती ही होगी ! क्यूंकि आज जितने भी बिज़नेस हैं उनमे रोजाना ईमेल का आदान – प्रदान होता हैं ! ऐसे ही अगर आप कोई छात्र हैं या किसी कंपनी में काम करते हैं तो आप को तब भी ऐसे ही किसी एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती हैं !
बात चाहे काम की हो या फिर पढाई की आप के मोबाइल में कम से कम एक ऐसी ईमेल एप्लीकेशन अवश्य होनी चाहिए जिससे आप आसानी से ईमेल भेज सके और आसानी से आप के पास ईमेल आ सके ! तो हम यह कह सकते हैं कि यह उन 5 Apps में से एक तीसरी हैं जो आपके मोबाइल में होनी चाहिए.
अगर बात की जाए ईमेल एप्प इस्तेमाल करने की कि आप को कौन सी ईमेल App का इस्तेमाल करना चाहिए तो मैं आप को इसके लिए गूगल की जीमेल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने का सुझाव दूंगा. तो यह एप्प Top 5 Apps में से एक हैं.
यह सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और बड़े ही आसानी से आप इसमें अपने इमेल को सिंक कर सकते हैं यानि सर्वर से अपने मोबाइल पर ले सकते हैं और ऐसा होने का सबसे बड़ा कारण हैं यह हैं की यह एप्लीकेशन सबसे कम इन्टरनेट खाती हैं और अगर आप की इंटरनेट स्पीड कम हैं यानि स्लो हैं तब भी आप इसे ऐसे ही चला सकते हैं जैसे अच्छी इन्टरनेट स्पीड में ये चलती हैं !
Benefits
इन सब सुझावों के बाद इस एप्लीकेशन की सुरक्षित प्रणाली सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं जो आप के ईमेल को प्राइवेसी देती हैं और आप को भी ! इसलिए भी आप को यह इस्तेमाल करनी चाहिए और अगर बात की जाए इस एप्लीकेशन से अलग अन्य एप्लीकेशन की तो आप माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल एप्प या फिर याहू की ईमेल एप्प का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ! जीमेल एप्प को मोबाइल के लिए डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे !
YouTube App
बात करे किसी भी चीज़ को समझने , सीखने और जानने की तो इसके लिए आप को बहुत सारी एप्लीकेशन अपने मोबाइल के लिए मिल जाएँगी लेकिन आप को अगर एक एजुकेशन वैल्यू चाहिए या फिर कुछ सीखना हैं और सही सीखना हैं तो आप को YouTube App अपने मोबाइल में अवश्य ही डाउनलोड करना चाहिए ! यह उन 5 Apps में से एक चौथी एप्प हैं जो आपके मोबाइल में मौजूद होनी चाहिए.
किसी भी एप्लीकेशन का हमारे मोबाइल में होना अच्छी बात हैं और यह तो हमारी पसंद – नापसंद पर निर्भर करता हैं की हमे अपने मोबाइल में कौन सी एप्लीकेशन रखनी हैं और कौन सी नहीं रखनी हैं ! लेकिन जो सबसे जरूरी बात सामने आती हैं और जिस पर हम अक्सर कभी भी ज्यादा सीरियस होकर सोचते नहीं हैं वो चीज़ हैं एजुकेशन यानि शिक्षा !
Benefits
YouTube App की बात की जाए तो आप को कुछ भी जानना हो , समझना हो , लाइव देखना हो , किसी चीज़ को विडियो के माध्यम से समझने का सबसे बेहतर प्लेटफार्म अगर मेरी खुद की नजर में हैं तो वह YouTube ही हैं ! आप खुद देखते होंगे जब आप के पास खाली समय होता हैं तो हम YouTube App पर कुछ समय बिताते हैं ! हम वहां गाने , विडियो , ऑडियो , शिक्षा से संबंधित विडियो जिनमे की ऑनलाइन क्लास होती हैं !
आप ने आजकल देखा होगा की YouTube App पर आप को किसी भी विषय पर इतना कंटेंट मिल जायेगा जितना किसी भी अन्य प्लेटफार्म पर आप पाने का सोच भी नहीं सकते हैं और उस पर भी सोने पर सुहागा टैब होता हैं जब उस कंटेंट में एजुकेशन वैल्यू हाई हो ! तो यह एप्प Top 5 Apps में से एक हैं.
Read this article :- Blog कैसे शुरू करे और पैसे कैसे कमाए
YouTube App पर आप को हजारो टॉपिक्स पर पूरी की पूरी सीरीज मिल जाएगी जिसमे की आप किसी भी कोर्स को सीख सकते हैं या कोई नयी स्किल सीख सकते हैं ! अब आप मेरा ही उदाहरण ले लीजिये की मैंने YouTube पर क्या – क्या सीखा और इसमें कुछ ख़ास चीज़े आप को मैं बताऊंगा फिर आप खुद सोचना की YouTube की App कितना जरुरी हैं आप के मोबाइल के लिए !
दोस्तों मैंने YouTube पर सब से पहले सीखा की कैसे चैनल बनाते हैं और कैसे वहां पर क्रिएटर बनकर विडियो बनाये जाते हैं ! ठीक इस काम को करने के बाद मैंने वहां पर html कोडिंग , Web Design , Hosting , How To Make A Site And Host On WordPress Through Self Hosting , Blogger , Blogging , Web Development आदि बहुत सारी ऐसी चीज़े हैं जो मैंने YouTube पर सीखी हैं और अभी भी नयी – नयी चीज़े सीख रहा हूँ !
आप को समझ आ गया होगा की YouTube App आप के मोबाइल में जरुरी हैं या नहीं ! अगर आप के मोबाइल में ये एप्प हैं तो अच्छी बात हैं और नहीं हैं तो आप इसे इस लिंक से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ! तो यह एप्प Top 5 Apps में से एक हैं.
Audio/Video Recorder App
अगर बात की जाये आप के मोबाइल में होने वाली 5वी सबसे जरुरी एप्लीकेशन की तो यह एप्लीकेशन हैं ऑडियो और विडियो रिकॉर्डर ! यह दोनों एप्लीकेशन आप के मोबाइल में होना बहुत जरुरी हैं ! सबसे पहले बात करते हैं ऑडियो के बारे में !
सोचिये कोई व्यक्ति आप से फोन पर बात कर रहा हैं और किसी व्यक्ति के बारे में बात कर रहा हैं यानी किसी की बुरे या कुछ भी ऐसा हो सकता हैं जो आप को कल को गलत साबित अगर कोई करे तो आप अपने फोन की ऑडियो रिकॉर्डिंग से अपने आप को सही साबित कर सकते हैं ! इसके लिए आप के फोन में ऑडियो रिकॉर्डर एप्प होना बहुत जरुरी हैं !
Benefits
ऐसे ही बात करे विडियो रिकॉर्डर की तो आप कहीं घूमने जाते हैं और किसी से कहते हैं की मैं अभी यहाँ हूँ यानि आप अपने शहर से दूर किसी अन्य जगह पर दूर गए हुए हैं और किसी व्यक्ति को आप से मिलना हैं लेकिन वह आप से नहीं मिल पाता हैं और उसे यह विश्वास नहीं की आप शहर से बाहर थे तो आप जिस जगह जाए वहां के फोटो अपने मोबाइल में खींच ले डेट स्टाम्प के साथ. तो यह एप्प Top 5 Apps में से एक हैं.
जैसा की आजकल फोन के कैमरा में ये फीचर आने लगा हैं जिसकी मदद से आप को यह पता चल जाता हैं की कौन सा फोटो कब कहाँ किस जगह किस समय किस तारीख को खींचा गया था ! तो ऐसे में यह उन 5 Apps में से एक आखिरी और पाँचवी एप्प हैं जो आपके मोबाइल में अवश्य ही होनी चाहिए.
तो ऐसे ही हजारो फायदे हैं जो आप को अपने मोबाइल ऑडियो और विडियो रिकॉर्डर एप्प को रखने के बाद देखने को मिलेंगे ! लेकिन अगर आप के मोबाइल में यह दोनों एप्प नहीं हैं तो पता नहीं फिर आप क्या – क्या और कैसे – कैसे मौके अपने हाथ से खो सकते हो ! इसलिए मैं आप को इन दोनों एप्प का इस्तेमाल करने के लिए पुरजोर तरीके समर्थन करूँगा !
बात की जाए ऑडियो रिकॉर्डर एप्प के बारे में तो आपको इस तरह की एप्प की इस्तेमाल अवश्य ही करना चाहिए क्योंकि यह तो आप जान ही चुके हैं कि यह हमारे मोबाइल में क्यों होनी चाहिए. यह आपकी सुविधा के लिए लिंक हैं जिसके जरिये आप कोई भी अपनी मनपसंद रिकॉर्डिंग एप्प डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं. तो यह एप्प Top 5 Apps में से एक हैं.
इसी तरह बात की जाएँ विडियो रिकॉर्डर की तो वह आम तौर पर सभी के मोबाइल में होता हैं जो की अपने आप में अच्छा होता हैं लेकिन अगर आप फिर भी कोई अन्य विडियो एप्प की तलाश में हैं तो आप Open Camera एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की बहुत ही शानदार एप्लीकेशन हैं और इसे Mark Harman ने बनाया हैं और इसी तरह अगर आप को विडियो में इफ़ेक्ट भी चाहिए तो आप Effects Video – Filters Camera एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं , जिसे MeiHillMan ने बनाया हैं !
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आप को यह लेख पसंद आया होगा जिसमे मैंने आप को वो 5 एप्लीकेशन यानि 5 Apps के बारे में बताया हैं जो की प्रोडक्टिविटी के हिसाब से आप के मोबाइल में अवश्य ही होनी चाहिए ! अगर आप को यह लेख पसंद आया हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं ! और आप का कोई भी Suggestion या प्रश्न हो तो कमेंट जरुर करे.